इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान! मोहम्मद शमी हुए बाहर, तो इस खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री
Published - 27 Oct 2023, 09:33 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती 5 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ है.
इंग्लैंड का विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और 5 मैच में 4 मैच गंवा चुकी है. लेकिन इंग्लैंड एक मजबूत टीम है और पलटवार करने की क्षमता रखती है. इसलिए टीम इंडिया उसे हल्के में नहीं लेगी. आईए देखते हैं इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
बल्लेबाजी में बदलाव नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rohit-Sharma-1-9.jpg)
टीम इंडिया की बल्लेबाजी पिछले पांचों मैचों में अच्छी रही है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर केएल राहुल आएंगे. छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे.
रोहित ने 5 मैचों में 311, गिल 3 मैचों में 95, विराट ने 5 मैचों में 354, केएल राहुल ने 5 मैचों की 4 पारियों में 177, श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 110 रन बनाए हैं. सूर्या पिछले मैच में 2 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे. इस मैच में मौका मिलता है तो वे जरुर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
टीम में दो ऑलराउंडर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Ravindra-jadeja-1-1.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो ऑलराउंडर शामिल किए जा सकते हैं. हार्दिक पांड्या इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में रवींद्र जडेजा के साथ आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है. लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजो को अनुकूल हैं.
यही वजह है कि कीवी टीम के खिलाफ पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी एक बार प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह ही अश्विन की एंट्री होगी. वे 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी में भी मजबूती देंगे.
रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली थी. इसके अलावा वे 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. वहीं अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेले थे और उस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए थे.
दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Kuldeep-Yadav-1-1.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग में मुख्य गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव होंगे. बुमराह ने 5 मैचों में काफी किफायती गेंदबाजी की है और 11 विकेट ले चुके हैं वहीं मोहम्मद सिराज थोड़े महंगे जरुर रहे हैं लेकिन विकेट लेने में उन्हें भी सफलता मिली है. वे भी 5 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव ने भी करिश्माई गेंदबाजी की है और पांच मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम चाहेगी की ये गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने इसी प्रदर्शन को कायम रखें.
IND vs ENG: भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को रौंदने के लिए रोहित-विराट को दी गई खास ट्रेनिंग, प्रैक्टिस देख चकरा जाएगा फैंस का सिर, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
World Cup 2023 Ind vs Eng