IND vs ENG : आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी परफेक्ट प्लेइंग-XI, विराट-रोहित की जगह इन खिलाड़ियों को दी जगह
Published - 19 May 2025, 12:35 PM | Updated - 19 May 2025, 12:36 PM

Table of Contents
IND vs ENG: क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस समय इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज के स्क्वाड पर है। अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए भारत के दस्ते का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही ऐसा कर देगा। इसके साथ ही नजरें इस बात पर भी हैं कि इंग्लैंड के मैदान पर प्लेइंग 11 कैसी होगी। क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस दौरे पर नहीं होंगे।
इसलिए अक्सर किसी न किसी खिलाड़ी को उनकी जगह मिलेगी। यह भी सवाल रहेगा। अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की परफेक्ट प्लेइंग 11 चुनी है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने किसे मौका दिया
आकाश चोपड़ा ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी

आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग को लेकर कोई अगर-मगर किए बिना सीधे तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना है। आपको बता दें कि जब रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं थे। टीम इंडिया ने राहुल को बतौर ओपनर खिलाया, जिसमें उन्होंने अच्छा खेला।
यही वजह है कि इंग्लैंड सीरीज(IND vs ENG) में राहुल ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ होंगे। नंबर 3 पर साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से कोई एक नंबर तीन पर काबिज हो सकता है। साई सुदर्शन नंबर तीन पर खेल सकते हैं क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं।
आकाश ने गिल को कप्तान चुना
आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर पर शुभमन गिल का नाम लिया। उनका मानना है कि गिल को कप्तान बनाया जाएगा, इसलिए कप्तानी में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे देखना चाहिए। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) आकाश चोपड़ा ने पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर नितीश रेड्डी का नाम लिया।
हालांकि, उन्होंने छठे नंबर पर कई दावेदार बताए, जिनमें करुण नायर, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल शामिल हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मैं छठे नंबर पर नितीश रेड्डी को देखना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।
गेंदबाजी में इन्हें मौका दिया गया
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा, मैं सातवें नंबर पर जडेजा और आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर को देखना चाहूंगा। मैं नौवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, दसवें नंबर पर मोहम्मद सिराज और ग्यारहवें नंबर पर मोहम्मद शमी को देखना चाहूंगा। अगर इनमें से कोई भी फिट (IND vs ENG)नहीं होता है तो उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी लिया जा सकता है।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 जिसे आकाश चोपड़ा ने चुना
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ये भी पढिए : सरफराज खान ने इंग्लैंड जाने से पहले अपनाया Virat Kohli वाला फंडा
ये भी पढिए : इंग्लैड जाकर भी Team India का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 4 खिलाड़ी
Tagged:
aakash chopra England Cricket Team team india Ind vs Eng