IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI,  इंग्लैड की टीम को रहना होगा चौकस
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI,  इंग्लैड की टीम को रहना होगा चौकस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले टेस्ट हारने के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछ चल रही है. दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम बढ़त बनाना चाहेंगी. लेकिन, इस टेस्ट से रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कई बड़े बदलाव देखनो को मिल सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं दूसरे टस्ट में भारत की बेस्ट प्लेइंग-11 क्या हो सकती है?

इन 2 प्लेयर्स को मिल सकता है डेब्यू का मौका!

IND vs ENG: इन 2 युवाओं का डेब्यू कराएंगे रोहित शर्मा, शर्मनाक हार का बदला लेने इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारत की प्लेइंग-XI
sarfaraz khan and rajat Patidar

रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी. जिसकी वजह से कप्तान अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं. इस वजह रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी है. क्योंकि वह इस मैच का हिस्सा नहीं है. इन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर हिटमैन घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लौहान मनवाने वाले सरफराज खान और रजत पाटीदार को चुन सकते हैं. दोनों खिलाड़ी जूनियर इंग्लैंड की टीम लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर आ रहे हैं. जिसकी वजह से इनके प्लेइंग-11 में चुने जाने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं.

IND vs ENG: गिल और अय्यर का कट सकता है पत्ता?

IND vs ENG: इन 2 युवाओं का डेब्यू कराएंगे रोहित शर्मा, शर्मनाक हार का बदला लेने इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारत की प्लेइंग-XI
Shubman Gill

सरे टेस्ट मैच से खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. गिल की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद में 23 और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि अय्यर भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. उन्होंने भी 35 और 13 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया. बता दें कि शुभमन गिल पिछले 11 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. वहीं अय्यर भी पिछली 10 पारियों में ऐसा नहीं कर पाए हैं. इन आंकड़ो को देखने के बाद इन प्लेयर्स का पत्ता कटना तय है.

वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में होगी कड़ी टक्कर

IND vs ENG: इन 2 युवाओं का डेब्यू कराएंगे रोहित शर्मा, शर्मनाक हार का बदला लेने इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारत की प्लेइंग-XI
Kuldeep yadav

रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने में थोड़ा माथापच्ची करनी पड़ सकती है. क्योंकि रविंद्र जडेजा की जगह उन्हें ऐसे खिलाड़ी का चयन करना होगा जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में अपना योगदान दें सके. उनकी गैरमौजूदगी में वॉशिंगटन सुंदर की ओर देखा जा सकता है. वह इस रोल को बखूबी मिभा सकते हैं. लेकिन, उन्हें प्रोपर स्पिन गेंदबाद खिलाना हैं वाशिंगटन को छोड़ कुलदीप यादव को शामिल करना होगा. ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स में किसी एक को चुन्ना हिटमैन के लिए आसान नहीं होने वाला है.

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान/रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ेब्रेकिंग: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई ईशान किशन की एंट्री, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...