दक्षिण अफ्रीका के बाद अब टीम इंडिया का इंग्लैंड (IND vs ENG) से टेस्ट क्रिकेट में आमना-सामना होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 15 हैदराबाद के मैदान पर पहली भिड़ंत होगी. बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. इसमें उन्होंने एक ऐसा खिलाडी को जगह दी, जिसके पिता जी फौजी रह चुके हैं. अजीत अगरकर ने इस खिलाडी को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया है. तो चलिए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
IND vs ENG: ये खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए ओपनिंग
भारत (IND vs ENG) के लिए ओपनिंग करने के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा आ सकते हैं. हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकें थे. पहले टेस्ट मैच की दोनों परियों में उन्होंने महज पांच रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में वह 39 और 17 रन ही बना सकें थे.
ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल उतर सकते हैं. उनका भी दक्षिण अफ्रीका दौरा कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20सीरीज में उन्होंने प्रभावशाल बल्लेबाज़ी की.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बल्लेबाज़ी विभाग में मिलेगी फौजी के बेटे को जगह
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) के बल्लेबाज़ी विभाग में फौजी के बेटे को जगह मिल सकती है. दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को इस टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर शामिल किया है. उनके घरेलू प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया.
हालाँकि, अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ध्रुव जुरेल को भारत के लिए डेब्यू करने का अवसर दे सकते हैं. वह छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं. इसके अलावा उन्हें विकेटकीपर की भूमिका भी दी जा सकती है. क्योकि बीसीसीआई केएल राहुल पर ज्यादा वर्क लोड नहीं डालना चाहती है.
तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं. विराट कोहली का चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना तय है. केएल राहुल का पांचवां स्थान तय है. निचले क्रम में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दिखाई दे सकते हैं.
इन गेंदबाज़ो को मिल सकता है मौका
आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम (IND vs ENG) के गेंदबाज़ी विभाग की तो इसमें जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दोनों ने अपनी गेंदबाज़ी से दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को खूब तंग किया था. इनके अलावा स्पिन गेंदबाज़ी के लिए कप्तान अक्षर पटेल का चयन कर सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाज़ी करते दिखाई दे सकते हैं.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू