विराट कोहली हुए बाहर, तो रोहित शर्मा अपने चेले को देंगे मौका, पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली हुए बाहर, तो रोहित शर्मा अपने चेले को देंगे मौका, पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

IND vs ENG: हैदराबाद में कल यानि 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) क्रमश दूसरे और 8वें स्थान पर विराजमान है। यानि कि साल 2025 में होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत जरूरी है।

ड्रॉ और हार से नुकसान के अलावा और कुछ हासिल नहीं होने वाला है। भारत की ओर से पहले मैच की प्लेइंग एलेवन को लेकर कई सवाल है। क्योंकि विराट कोहली अपना नाम वापस ले चुके हैं और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं। आइए जानते है ऐसे में पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन कैसी हो सकती है।

रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जड़ी तय!

Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal

सबसे पहले बात की जाए सलामी जोड़ी की तो यहां किसी भी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल हैदराबाद में ओपन करते हुए नजर आएंगे ये लगभग तय है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर ही 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल उसके बाद कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 17, 5, 28 और 0 स्कोर किया है जो जाहिर तौर पर चिंता का विषय है। लेकिन 22 साल के इस युवा पर टीम प्रबंधन अभी भरोसा दिखाना चाहेगा। दूसरी ओर रोहित शर्मा की बतौर कप्तान टीम में जगह पक्की है। दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा भी फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन इससे पहले की आखिरी 3 पारियों में उन्होंने 1 शतक और 2 फिफ्टी जड़ी है।

IND vs ENG: कौन भरेगा विराट कोहली की जगह

Virat Kohli

मिडल ऑर्डर में सबसे बड़ी समस्या विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भरने को लेकर आएगी। आपको बता दें कि निजी कारणों के चलते स्टार बल्लेबाज पहले 2 टेस्ट से बाहर हो चुका है। ऐसे में नंबर-4 पर कौन उतरेगा इसको लेकर मामला गंभीर हो चुका है। इस दौड़ में सबसे आगे श्रेयस अय्यर थे लेकिन बीते मंगलवार वे चोटिल हो गए। विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। जिन्होंने हाल ही में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 151 रन की धुआंधार पारी खेली थी।

अगर श्रेयस अय्यर पूर्व रूप से फिट हो जाते हैं रोहित शर्मा मुंबई के अपने इस साथी को जरूर प्लेइंग एलेवन में मौका देंगे। क्योंकि प्रेस वार्ता के करियर भारतीय कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि विराट की जगह भरने के लिए वे अनुभवी खिलाड़ी का ही रुख करेंगे।

इसके अलावा मिडल ऑर्डर शुभमन गिल, केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के हवाले सौंपा जा सकता है। भरत ने भी इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 116 रन बनाकर प्रबंधन का भरोसा हासिल जरूर किया होगा। केएल राहुल का सेंचुरियन में शतक उनकी जगह पक्की करता है। शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन उनकी जगह पर तलवार जरूर लटकाता है लेकिन हैदराबाद में उनके इतर प्रबंधन विचार करेगा इसकी संभावना ना के बराबर है।

इन 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

publive-image

इंग्लैंड के बैजबॉल से निपटने के लिए भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ जा सकती है जो कि अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचन्द्रन अश्विन ये तिकड़ी पहले टेस्ट में नजर आ सकती है। आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलिया भारत आई थी तो इन तीनों ने उनकी नाक में दम किया था। अश्विन जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में क्रमश: 25 और 22 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा 2 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है।

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, ICC ने एक साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से किया टीम को बाहर

Virat Kohli Rohit Sharma Ind vs Eng