इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI-RCB के स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी-उपकप्तानी
Published - 09 Jul 2025, 09:30 AM | Updated - 09 Jul 2025, 09:49 AM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के अब तक शुरूआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। अब सीरीज का अगला मैच 10 जुलाई से खेला जाने वाला है।
लेकिन इस मैच से पहले बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ खेली जानी वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है और RCB और MI के खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी दी है। कैसा है पूरा स्क्वॉड और किसे मिली है जगह, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
दरअसल भारत की महिला टीम भी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेल रही है। फिलहाल टी20 सीरीज चल रही है, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। दो मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी।
वनडे सीरीज (IND vs ENG) की शुरुआत 16 जुलाई से साउथेम्प्टन में होगी। वनडे विश्व कप के लिहाज से यह काफी अहम है। ऐसे में बीसीसीआई ने इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जो इस मेगा इवेंट के लिए जगह बना सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (IND vs ENG) की कप्तानी की बात करें तो हरमनप्रीत कौर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वह भारत की नियमित कप्तान हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि हरमनप्रीत महिला आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं। अगर वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन और कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो
- वनडे में बल्लेबाजी प्रदर्शन: हरमन ने 146 मैचों में 37 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से 5239 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 6 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रहा है
- हरमनप्रीत ने अपनी कप्तानी में भारतीय महिला टीम को 33 मैचों में 22 मैच जिताए हैं। इसके अलावा 10 मुकाबले में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है।
RCB के लिए IPL खेलने वाली स्मृति मंधाना करेंगी उपकप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (IND vs ENG) की उपकप्तानी की बात करें तो स्मृति मंधाना को मिली है। आपको बता दें कि वह WPL में आरसीबी टीम के लिए कप्तानी करती हैं। बीसीसीआई उन्हें महिला टीम के लिए भविष्य की कप्तान के तौर पर देख रहा है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 102 मैचों में 46 की औसत और 87 की स्ट्राइक रेट से 4473 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
वनडे सीरीज के लिए IND vs ENG महिला टीम का शेड्यूल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर