भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 50 % दर्शकों की कैपासिटी के साथ मैच खेले जाएंगे। मगर भारत में मौजूद करोड़ों क्रिकेट फैंस तो स्टेडियम में लाइव मैच देखने नहीं जा सकते। तो आइए आपको बताते हैं कि, आप कहां और कितने बजे से देख सकते हैं मैच का लाइव स्ट्रीमिंग।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली T20I अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेली जाएगी। मगर यदि आप उन फैंस में से हैं, जो घर बैठकर मैच का आनंद उठाना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि मैच कितने बजे से कब और कहां आप लाइव देख सकते हैं।
T20I सीरीज के सभी पांचों मैच शाम 7 बजे से शुरु होंगे। इसलिए आप इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर देखकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, मैच से आधे घंटे पहले यानि 6.30 बजे दोनों कप्तान विराट कोहली और इयोन मोर्गन टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।
रोमांचक T20I सीरीज के लिए हो जाइए तैयार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली T20I बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अलावा आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के हिसाब से खेलती नजर आने वाली हैं।
दोनों टीमों ने अब तक 14 मैचों में एक - दूसरे का आमना-सामना किया है, जिसमें दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच जीते हैं। अब ऐसे में T20I सीरीज का पहला मुकाबला इस नजरिए से अहम हो जाता है, क्योंकि जो टीम जीतेगी उसका हैड टू हैड स्कोर बेहतर हो जाएगा। लंबे वक्त के बाद भारत में T20I सीरीज खेली जाएगी, तो फैंस एक बार फिर छक्कों-चौकों की बारिश देखने के लिए उत्साहित हैं।
टेस्ट सीरीज में भारत ने दर्ज की जीत
इंग्लैंड के साथ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। ये मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। जहां आमने सामने आएंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें।