Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) को लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी. वहीं 15 फरवरी की सुबह उनके जीवन में रौशनी नई किरण लेकर आई. सरफराज इस दिन को कभी नहीं भुला पाएंगे. जी हां, राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में उनका वो सपना पूरा हुआ, जिसके लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मैदान पर मौजूद रहे. उनके इस डेब्यू के मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Sarfaraz Khan के डेब्यू पर फूट-फूट कर रोए पिता
टीम इंडिया के लिए खेलते देखना हर किसी माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा देश के लिए खेले. सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में यह सपना पूरा कर दिखाया. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में उन्हें डेब्यू मिला, जिसका इंतजार सालों से भारतीय फैंस भी कर रहे थे.
इस खास मौके पर उनके पिता नौशाद खान (Naushad Khan) भी मैदान पर मौजूद रहे. जब सरफराज खान को दिग्गज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप थमाई तो उनके पिता के आंखों से आंसू छलक पड़े. इस दौरान वो इस कदर भावुक हो गए कि बेटे की कैप लेकर चूमने लगे और उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने उनके पिता को गले लगाकर बेटे के डेब्यू की बधाई दी.
सरफराज ने अपनी पत्नी के भी पोंछे आंसू
सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 71 की शानदार औसत से रन बनाए हैं. लंबे समय से खुद सरफराज और उनका परिवार इस बात का इंतजार कर रहा था कि कब उनका बेटा टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगा? 15 फरवरी 2024 को उनका यह इंतजार खत्म हो गया. इस खास मौके पर सरफराज को सपोर्ट करने के लिए परिवार के सदस्य मौजूद रहे. बता दें कि सरफराज खान के पिता ही नहीं इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके इस खास पल के दौरान वहां मौजूद रहीं. यह लम्हा देखकर उनकी आंखें भी भर आईं. ऐसे में पत्नी को रोते देख सरफराज उनके आंसू पोंछते हुए दिखाई दिए.
यहां देखे VIDEO