"टेस्ट बोलकर T20 दिखा दिया", बेन डकेट के तूफानी शतक पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG: "टेस्ट बोलकर T20 दिखा दिया", बेन डकेट के तूफानी शतक पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच में 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा था. पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का शतक और सरफराज़ का धमाकेदार अर्धशतक देखनो को मिला. हालांकि भारतीय टीम दूसरे दिन 445 रनों पर सिमट गई. वहीं बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शानदार शुरुआत मिली.

भारतीय गेंदबाज़ इंग्लैंड को शुरुआती झटका देने में काफी मशक्कत करते हुए नज़र आए. हालांकि सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज़ में शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को बैकफूट पर ढेकल दिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड, भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी रहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखनों को मिली. फैंस भारत के गेंदबाज़ों को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स साझा करते हुए भी नज़र आए. साथ में उन्होंने बेन डकेट की बल्लेबाज़ी की जमकर प्रशंसा की.

IND vs ENG: दूसरे दिन बेन डकेट ने खोला मोर्चा

Ben Duckett brought up his hundred off 88 balls, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 2nd day, February 16, 2024

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया, उनके अलावा ज़ैक क्रॉली 15 रन बनाकर पवेलियन लौट. आर अश्विन ने उन्हें आउट कर अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया. जबकि ओली पॉप ने भी 39 रनों की पारी खेली थी. हालांकि एक छोर से बैन डकेट खड़े रहें और उन्होंने कमाल की शतकीय पारी खेली. अब सोशल मीडिया पर भी उनके नाम की चर्चा होने लगी.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट 118 गेंद में 133 रनों की पारी खेल कर क्रीज पर नाबाद है. अपनी पारी में वे अब तक 21 चौका और 2 छक्का अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा जो रूट भी 13 गेंद में 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना चुकी है. हालांकि बेन डकेट की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है. लोग अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.

यहां देखें मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/ayesha_cric/status/1758453539548893572

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, ईशान किशन बने उपकप्तान, उमरान-वेंकटेश की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐलान

team india r ashwin Ind vs Eng Ben Duckett