IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी से खफा है ये खिलाड़ी! बिना खेले हुआ टीम से बाहर
Published - 14 Jul 2022, 05:53 PM

Table of Contents
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे का अंत चंद दिनों में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में Rohit Sharma की अगुवाई में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। सीरीज का एक मुकाबला खेला जा चुका है और दूसरा मुकाबला गुरुवार यानी 14 जुलाई को खेला जा रहा है। दूसरे मैच के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया है। रोहित ने टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया जो पहले वनडे मैच में एक भी गेंद नहीं खेल पाया था।
IND vs ENG: Rohit Sharma की कप्तानी से खफा है ये खिलाड़ी!
दूसरे वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ही बदलाव किया है। पहले मैच में चोटिल होने की वजह से विराट कोहली टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हालांकि दूसरे मैच में उनकी टीम में वापसी हो गई है। लेकिन विराट कोहली के टीम में वापिस आने से सबसे बड़ा झटका श्रेयस अय्यर को लगा है। उन्हें टीम के कप्तान ने दूसरे मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। पहले मैच में अय्यर को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके विराट
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरा विराट कोहली को ग्रोइन में चोट लगी थी। चोटिल होने के कारण कोहली पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस वजह से पहले मुकाबले में अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। मैच में अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका इसलिए नहीं मिल पाया था क्योंकि इंग्लैंड की टीम महज 110 रन बनाकर आउट हो गई, जिसे टीम इंडिया ने भी बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
Rohit Sharma की कप्तानी में इंडिया ने जीता पहला मैच
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बहुत ही बुरी तरह शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित का ये फैसला इंडियन टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ही ये टारगेट चेज़ कर लिया। मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच नाबाद 114 रन की साझेदारी हुई।
IND vs ENG 2nd ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर