टीम इंडिया के साथ आखिरी टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन चुका है ये दिग्गज, अब कभी नहीं आएगा नजर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India के साथ आखिरी टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन चुका है ये दिग्गज, अब कभी नहीं आएगा नजर

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने यादगार प्रदर्शन किया. इस सीरीज़ के ज़रिए से मेन इन ब्लू को भविष्य के कई सितारे भी मिले. आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला गया. भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से पांच दिन का खेल तीसरे ही दिन समाप्त हो गया.

टीम ने आखिरी मैच में पारी और 64 रनों से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा जमाया. हालांकि भारतीय टीम के एक सदस्य के लिए ये टेस्ट सीरीज़ आखिरी रही. इस सीरीज़ के बाद ये दिग्गज कभी भी भारतीय टेस्ट टीम में नज़र नहीं आएगा.

Team India के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज़

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ के लिए ये आखिरी टेस्ट सीरीज रही. इसके बाद वे दुबारा भारतीय टीम में बतौर हेड कोच नज़र नहीं आएंगे. दरअसल बीसीसीआई ने राहुल से टी-20 विश्व कप 2024 तक के लिए ही करार किया है. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम अब कोई भी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेगी. अब आईपीएल के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की कोचिंग सीधा टी-20 विश्व कप में करेंगे. इस लिहाज़ से इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ उनके लिए आखिरी रही.

विश्व कप 2023 के बाद बढ़ाया गया था कॉन्ट्रैक्ट

publive-imageसाल 2021 में रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का बतौर हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद समाप्त भी हो गया था. लेकिन टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 10 मैच अपने नाम करने के बाद फाइनल में जगह सुनिश्चित की थी.

उनकी कोचिंग में टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके कार्यकाल को टी-20 विश्व कप 2024 तक के लिए बढ़ा दिया था. भारतीय फैंस को भी राहुल द्रविड़ से इस बार टी-20 विश्व कप में खासा उम्मीदें होंगी.

तीन आईसीसी ट्रॉफी टीम को गंवानी पड़ी

publive-image

राहुल के कोच बनने के बाद टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी में भाग लिया, लेकिन टीम इंडिया को एक भी आईसीसी ट्रॉफी हाथ नहीं लगी. साल 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में में भाग लिया, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का स्वाद चखना पड़ा. वहीं नवंबर में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भी मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने पड़े थे.

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Rahul Dravid team india Ind vs Eng T20 World Cup 2024