IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच बड़ा ऐलान, अगर हुई जीत तो सबको मिलेगी लग्जरी कार और इतने करोड़ रुपये

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच बड़ा ऐलान, अगर हुई जीत तो सबको मिलेगी लग्जरी कार और इतने करोड़ रुपये

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच में भारत ने बाजी मारकर सीरीज़ में वापसी की थी. इसके बाद राजकोट में खेला गया तीसरा मुकाबला भारतीय टीम ने 434 रनों से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया था. वहीं सीरीज़ का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है. हालांकि इस मैच से पहले बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये के साथ बीएमडबल्यू गाड़ी देने का वादा किया है.

IND vs ENG सीरीज़ से पहले बोर्ड का ऐलान

Jagan Mohan Rao Arishnapally

जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच सीरीज़ खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो रहा है. 20 फरवरी को हैदराबाद ने मेघालय को 5 विकेट सो रौंद कर एलीट ग्रुप में प्रवेश किया. पिछले साल एलीट ग्रुप में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हे प्लेट ग्रुप में आना पड़ा था. हालांकि एलिट ग्रुप में मंगलवार को शामिल होने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जगन मोहन राव अर्सिहनापल्ली ने टीम को 10 लाख रुपये दिया, इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 50 हज़ार रुपये इनामी राशी दी.

1 करोड़ और बीएमडब्ल्यू कार देने का किया वादा

publive-image

हैदराबाद के प्लेट ग्रुप चैंपियन बनने के बाद जगन मोहन राव अर्सिहनापल्ली (Jagan Mohan Rao Arsihnapally)ने हैदराबाद के खिलाड़ियों से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा की अगर हैदराबाद 3 साल के अंतराल में एलीट ग्रुप में चैंपियन बनती है तो प्रत्येक खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये और बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मोहन राव ने कहा कि "घोषणा का मकसद खिलाड़ियों को प्रेरित करना था. अगले साल रणजी चैंपियन बनना आसान काम नही है. इसलिए मैंने उन्हें तीन साल दिया है".

2 बार चैंपियन बन चुकी है हैदराबाद

publive-image

ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को हैदराबाद दो बार अपने नाम कर चुकी है. टीम ने पहली बार 1937-38 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा टीम ने 39 साल बाद यानी 1986-87 में ट्रॉफी पर दूसरा कब्ज़ा जमाया था. हालांकि साल 2022-23 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेट ग्रुप में अपने मैच खेलने पड़े, जिसमें नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने सामने थी.

ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कंफर्म, IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, लेकिन छीन ली गई उनसे ये अहम जिम्मेदारी

Ind vs Eng Ranji Trophy 2023-24