IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर! एक तो 3 साल से कर रहा है मौके का इंतजार

Published - 07 May 2025, 06:42 PM

IND vs ENG, Team India , india vs england , Sai Sudarshan

IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा मई के दूसरे हफ्ते में की जाएगी। टीम की घोषणा से पहले तीन खिलाड़ियों के चयन को लेकर अपडेट आ रहे हैं। ज्यादा संभावना है कि ये तीनों इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों का चयन पक्का

साई सुदर्शन

Sai Sudharsan Can Be Next Virat Kohli For Team India If He Get Chance In Test 1

युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वे बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। यही वजह है कि रवि शास्त्री समेत कई दिग्गज उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में मौका देने की मांग कर रहे हैं। साई के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 504 रन बनाए। उनका औसत 50.40 और स्ट्राइक रेट 154.13 रहा, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

कुलदीप यादव

3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप की टीम में नहीं मिली जगह, चौकाने वाला लिया फैसला

आपको बता दें कि आर अश्विन के संन्यास के बाद भारत को (IND vs ENG)एक आक्रामक स्पिन गेंदबाज की तलाश है जो अश्विन की कमी को पूरा कर सके। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर अश्विन के पसंदीदा विकल्प हैं। लेकिन कई बार वह जल्दी विकेट नहीं ले पाते हैं। हालांकि, कुलदीप यादव के साथ यह समस्या नहीं है। वह आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं और तेज गेंदबाजों की पिच पर विकेट ले सकते हैं। टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। उनका औसत 22 और इकॉनमी 3 की रही है।

अर्शदीप सिंह

arshdeep singh oh his fans reaction

टेस्ट क्रिकेट में भारत के पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है। यही वजह है कि अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड(IND vs ENG) सीरीज में मौका देकर आजमाया जा सकता है। फिलहाल वह शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में अच्छा खेल रहे हैं। आपको बता दें कि अर्श ने अभी तक सिर्फ टी20 और वनडे ही खेला है। उन्हें अभी तक ईस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 3 विकेट लेना और 16 रन देना रहा है।

ये भी पढ़िए : ऑपरेशन सिंदूर सफल होने के बाद मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, कह डाली दिल की बात



Tagged:

Sai Sudarshan india vs england team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.