IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अचानक हुई धोनी के चेले की एंट्री, यशस्वी जायसवाल की जगह करेगा डेब्यू

Published - 09 Jan 2024, 05:04 AM

ind vs eng

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) की तैयारियों में जुट गई है। 25 दिसंबर से हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आगाज होगा। भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम का एक दमदार बल्लेबाज चयन के लिए उपलब्ध हो गया है, जिसके चलते युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

IND vs ENG: धाकड़ बल्लेबाज की होगी टीम में होगी एंट्री

IND vs ENG

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। इसलिए भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम इसमें जीत दर्ज करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगी। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसके लिए एक मजबूत टीम का चयन करना चाहेगी।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से जहां टीम को बड़ा झटका लगा है, वहीं इसी बीच उसके लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल, स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, वह शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप रहे थे Yashasvi Jaiswal

Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनके चोट लग गई थी, जिसकी वजह वह टीम से दूर चल रहे हैं। हालांकि, अब खबरें हैं कि वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उनकी वापसी की वजह से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

भारतीय चयनकर्ता टीम में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड को तरजीह देना चाहेंगे। यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका दौरे में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने वहां कुछ चार मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 110 रन ही निकल सकें। ऐसे में सिलेक्टर्स यशस्वी जायसवाल को नज़रअंदाज़ कर ऋतुराज गायकवाड को तवज्जो दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team team india yashasvi jaiswal Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर