INDvsENG: आकाश चोपड़ा ने पकड़ी रोहित शर्मा की गलती, कहा इसी वजह से हो रहे लगातार फ्लॉप
Published - 08 Feb 2021, 04:59 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर चेन्नई में इंग्लंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप हो गए। रोहित जहां पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे, दूसरी पारी में भी वह 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके चलते अब क्रिकेट गलियारों में उनके इस तरह फ्लॉप होने पर चर्चा चल रही है और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब रोहित के फ्लॉप होने को लेकर टिप्पणी की है।
आकाश चोपड़ा ने बताई गलती
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा लगातार पिछले कुछ पारियों में रन बनाने में फ्लॉप हो रहे हैं। इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बार फिर वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब हो गए। रोहित को जैक लीच ने अपना शिकार बनाया जब वह 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसपर कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने बताया, आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित शर्मा ने छोटा पैर निकाला और वो गेंद की पिच तक नहीं पहुंचे। इस पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि रोहित एलबीडब्ल्यू से बचने के लिए खेल रहे थे।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं रोहित
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में जब रोहित शर्मा ने टेस्ट में ओपनिंग शुरु की, तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने दोहरा शतक तक जड़ दिया। लेकिन फिर उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट फॉर्म में शांत नजर आ रहा है।
पिछली आठ पारियों में रोहित ने 8 पारियों से पहले शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप होते दिख रहे हैं। अब तक उन्होंने पिछली आठ पारियों में एक अर्धशतक लगाया है और कुल मिलाकर उन्होंने 174 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने पारी का आगाज तो अच्छा किया था, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए थे और अब तक वह भारत में भी पहले टेस्ट मैच में कुछ खास रन नहीं बना सके हैं।
दूसरे मैच में मयंक को मिल सकता है मौका
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तो लगातार अच्छा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू सीरीज में भी गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 6 पारियों में 259 रन बनाए थे। लेकिन भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं।
ऐसे में कप्तान विराट कोहली शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल को मौका दे सकते हैं। दरअसल, मयंक को ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन करने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर कर रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन यदि आप मयंक के घरेलू आंकड़ों पर गौर करें, तो वह कमाल के हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका व बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक भी जडे़ हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि मयंक को रोहित शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है।