IND vs ENG: दूसरे मैच में ऐसी होगी भारत की सलामी जोड़ी, 22 साल के इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal can open the innings in the second test match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से हो चुका है. पहला मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था, जबकि दूसरा मैच शुक्रवार 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करेंगे. दूसरे मैच से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं, जिसकी जगह पर तीन नए खिलाड़ियों को मौका भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

IND vs ENG: ऐसी होगी भारत की सलामी जोड़ी

publive-image

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा भारत की सलामी जोड़ी से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे. ऐसे मे वे अपने साथ युवा यशस्वी जायसवाल को मौका देंगे, जिन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए 74 गेंद में 10 चौका और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए थे. वहीं रोहित ने भी 24 और 39 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में दूसरे मैच में भी दोनों पारी की शुरुआत करेंगे.

साल 2023 से कर रहे ओपनिंग

Yashasvi jaiswal (5)

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल साल 2023 से टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जायसवाल को वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था, जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारत को टेस्ट प्रारूप में  एक और नया सलामी बल्लेबाज़ मिल चुका है.

IND vs ENG: अब तक ऐसा रहा है दोनों का करियर

Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal

22 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 45.66 की औसत के साथ 411 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 45.23 की औसत के साथ 3800 रन बनाए हैं, टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.

ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, मुशीर खान-रियान पराग को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

team india Rohit Sharma Ind vs Eng yashasvi jaiswal