ब्रेकिंग: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, आखिरी के चारों टेस्ट से बाहर हुआ ये मैच विनर
Published - 30 Jan 2024, 05:29 AM

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। विराट कोहली के दो मैचों से हटने से लेकर पहले मैच में शर्मनाक हार तक, भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अभी इस नुकसान से जूझ ही रही थी कि एक बार फिर उन पर गाज गिर पड़ी है। जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) का एक धाकड़ खिलाड़ी सीरीज के बाकी बचे चार मैचों से बाहर हो सकता है।
Team India के लिए आई बुरी खबर सामने
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। हैदराबाद में पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बाद भारत को एक और झटका है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार को जानकारी दी कि टीम (Team India) के धाकड़ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और घातक बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
चोटिल होने के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को आगमी मैच से ड्रॉप किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई। दूसरी ओर, केएल राहुल ने अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द के बारे में बताया। इसके बाद से ही दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वहीं, अब रवींद्र जडेजा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।
KL Rahul is likely to return later in the series but Jadeja's injury could be serious - let's see what NCA medical team says.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2024pic.twitter.com/PBDGT0CcIB
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पहले मुकाबले में जड़ा था अर्धशतक
गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल की टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है, लेकिन रवींद्र जडेजा का शेष चार मुकाबले खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ही यह तय करेगी कि रवींद्र जडेजा टीम से वापिस जुड़ेंगे या नहीं!
बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए पहले पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला था। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह कमाल के रहें थे। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना रोहित शर्मा के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर