Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके चर्चा में रहने का पहला कारण हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनका शानदार प्रदर्शन है, जबकि दूसरा कारण उनके पिता अनिरुद्ध द्वारा उन पर लगाए गए कई आरोप है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू ने पूरे परिवार को तोड़ने का काम किया. लेकिन स्टार ऑलराउंडर ने अपने पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने के बाद ये साबित भी कर दिया. उन्होंने अपनी पत्नी को खास ईनाम दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ Ravindra Jadeja ने किया शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि टीम इंडिया ने तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था, जिसे भारत ने 434 रनों से जीता था. रनों के लिहाज से मेन इन ब्लू के लिए यह जीत बहुत बड़ी है. भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा. लेकिन राजकोट के लोकल बॉय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का योगदान सबसे अविश्वसनीय था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और गेंद और बल्ले से इंग्लिश खिलाड़ियों को परेशान किया. जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच यानी POTM अवॉर्ड से नवाजा गया.
जडेजा ने अपनी पत्नी के नाम किया ये खास सम्मान
POTM अवॉर्ड जीतने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यह सम्मान अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित किया. जडेजा ने कहा कि असल में रिवाबा ने उनके लिए कड़ी मेहनत की है. स्टार ऑलराउंडर ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, "मैं यह POTM पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा. वह मेरे लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही है और पूरे समय मेरा समर्थन कर रही है."
Presenting - 𝗔 𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗦𝘆𝗺𝗽𝗵𝗼𝗻𝘆
— BCCI (@BCCI) February 19, 2024
RAW emotions post #TeamIndia's emphatic win in Rajkot 👏 👏
WATCH 🎥🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/fSfLs8uMA3
Ravindra Jadeja dedicated his Player of the match to his wife.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2024
- A lovely gesture by Jaddu. pic.twitter.com/GO0RntqeIp
Ravindra Jadeja ने पिता के आरोपों को दिया करारा जवाब
रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करके उन्होंने अपने पिता के आरोपों को करारा जवाब दिया है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन उन्होंने जो बयान दिया है. फैंस इसे उनके पिता अनिरुद्ध के विवाद से जोड़ रहे हैं.
इसके अलावा अगर जड़ेजा के प्रदर्शन की बात करें तो राजकोट में खेले गए मैच में जड़ेजा ने अपने पहले ही बल्ले से शतक लगाया था. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 112 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में वह गेंदबाजी में काफी किफायती दिखे. दूसरी पारी में जडेजा ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को धराशायी कर दिया और भारत को मैच जिता दिया.