आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे-पुजारा की वापसी, 5 साल बाद धवन को मौका, तो 4 पर्ची खिलाड़ी बाहर

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कारवां विशाखापत्तनम पहुंच चुका है। 2 फरवरी से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में कड़ी शिकस्त का सामना करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें दूसरे मैच को जीतने पर टिकी होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किसे नहीं?

इस खिलाड़ी को चेतेश्वर पुजारा कर सकते हैं रिप्लेस  

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की हालत काफी खराब नजर आई थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए बहुत मशक्कत की। इसके बावजूद टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। ऐसे में संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में मौका दे सकते हैं।

हाल ही में उन्होंने घरेलू परिस्थितियों में रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन कुटें और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहें। चेतेश्वर पुजारा को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि लगभग एक साल से उनका बल्ला टेस्ट में खामोश रहा है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैच में 19 शतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

श्रेयस अय्यर का कट सकता है पत्ता

IND vs ENG

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी टेस्ट सीरीज से पत्ता कट सकता है। पहले टेस्ट मैच में वह 35 और 13 रन ही बना सके थे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के फ्लॉप हो जाने के बाद उनसे जुझारू पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह भी सस्ते में आउट हुए और उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश किया।

ऐसे में अब अजीत अगरकर उन्हें टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया जा सकता है। टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रारूप में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 8 शतक की मदद से 3701 रन जड़े हैं। वहीं, ओवरऑल टेस्ट में वह 5077 रन बना चुके हैं।

Team India में 5 साल बाद हुई शिखर धवन की हो सकती है वापसी

आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे-पुजारा की वापसी, 5 साल बाद धवन को मौका, तो 4 पर्ची खिलाड़ी बाहर

शिखर धवन ने भारत के लिए पिछले पांच साल से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2018 में इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। दरअसल, टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली के सीरीज का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम (Team India) में शिखर धवन को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 2315 रन बनाए हैं।

ऐसी हो सकती है आखिरी तीन मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू