टीम इंडिया (Team India) अगानिस्तान को टी20 सीरीज चारो खाने चित्त करने के बाद इंग्लैंड को मचा चखाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है. इस सीराज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
लेकिन, इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी और विराट कोहली शुरूआती 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल गेंदबाजों में एक है. जिनकी गेंदबाजी के सामने विरोधी बल्लेबाज रन बनाने के काफी डरते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 490 विकेट चटका चुके हैं, इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेते हुए 500 विकेट लेने वाले खास क्लब में शामिल हो जाएगे.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन पर सबकी निगाहें रहने वाली है. अश्विन अपनी फिरकी के जाल में इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. उनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छी है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 88 विकेट चटकाई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाद इस टीम के खिलाफ 88 सबसे अधिक विकेट निकाले हैं.
2. जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है. बुमराह नई बॉल के साथ विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदबाजी पर इंग्लिश बल्लेबाजों भारतीय कंडीशन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के लिए काल साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 150 का आंकड़ा छूने से सिर्फ 10 विकेट दूर है. वह यह कारनामा इस टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैच खेले हैं. जिसमें 41 विकेट चटकाए हैं. जिसमें 2 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.
3. रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्हें अपनी मौजूदा फॉर्म का फायदा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मिल सकता है.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 से ऊपर का है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने काअवसर नहीं मिला. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 9 मैच खेले हैं. जिनकी 17 पारियों में 49.80 की बेहतरीन औसत से रन 747 बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 161 की पारी भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में विराट कोहली पर टूट पड़ी फैंस की भीड़, सेल्फी लेने के लिए मारा-मारी पर उतरे लोग, VIDEO देख सहम जाएंगे आप