IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, नासिर हुसैन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, नासिर हुसैन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से भारत में हो रही है. भारतीय टीम अपनी जमीन पर हमेशा से मजबूत रही है जबकि इंग्लैंड ने हाल के कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट को बैजबॉल के तरीके से खेलते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. इसलिए दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है और संभावित विजेता का नाम बताया है.

IND vs ENG: कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज?

Nasser Hussain Nasser Hussain

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा है कि, 'इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही इस टेस्ट सीरीज में निश्चित रुप से भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन पिछले कुछ समय से बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टेस्ट फॉर्मेट में जिस शैली के साथ अपने खेल को बदला है और प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए इस टीम को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.'

IND vs ENG: आखिरी बार 2012 में मिली जीत

IND vs ENG IND vs ENG

इंग्लैंड को भारत में भारत के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज में जीत 2012 में मिली थी. तब इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराया था. आखिरी बार 2021 में इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 3-1 से जीता था. बेन स्टोक्स अप्रैल 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बने थे जबकि ब्रैंडन मैक्कुलम ने मई 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाला था. इंग्लैंड ने इन दोनों के नेतृत्व में अबतक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.

IND vs ENG: आंकड़ों के मुताबिक किसका पलड़ा भारी?

IND vs ENG IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 131 टेस्ट खेले गए हैं. इसमें 50 टेस्ट इंग्लैंड तो 31 टेस्ट भारत ने जीते हैं. 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत ने 22 टेस्ट अपनी जमीन पर जीते हैं और 9 इंग्लैंड में. वहीं इंग्लैंड ने भारत में 14 टेस्ट जीते हैं जबकि अपने देश में 36 टेस्ट जीते हैं. अगर आगामी सीरीज की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक भारत का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की वजह से ईशान किशन को मिलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, रोहित-द्रविड़ भी नहीं कर सकते मना

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक के अलावा ये 5 क्रिकेटर भी अपनी पत्नी को दे चुके हैं धोखा, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Ind vs Eng Nasser Hussain