इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, 2 तारीख को हो सकती विदाई
Published - 21 Jan 2025, 07:18 AM | Updated - 21 Jan 2025, 07:20 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह टी20 सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी भी हो सकती है। क्योंकि वह टी20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी जो संन्यास ले सकता है। आइए आपको बताते हैं
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 खेलेगा यह खिलाड़ी
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी20 सीरीज में 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वह करीब 26 महीने बाद टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। मालूम हो कि उन्होंने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। उसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया। यह सीरीज शमी के करियर की आखिरी टी20 सीरीज हो सकती है। वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं।
मोहम्मद शमी टी20 से संन्यास ले सकते हैं
दरअसल मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) मैच से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। क्योंकि सबसे पहले तो बढ़ती उम्र के कारण उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल है। फिलहाल शमी 34 साल के हैं। ऐसे में आगामी समय में उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल है। दूसरी बात युवा खिलाड़ियों के कारण वह टी20 फॉर्मेट छोड़ सकते हैं। क्योंकि टी20 में उनकी जगह नहीं बनती दिख रही है। अगर सभी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं तो भारतीय टीम के लिए शमी के लिए जगह बनाना मुश्किल है।
भारत के लिए शमी की कमी नहीं खल रही थी
मालूम हो कि शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपलब्ध नहीं थे। उस समय भी भारत को उनकी कमी नहीं खल रही थी। क्योंकि टी20 के लिए गेंदबाजी में पहली पसंद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और सिराज थे। इसी वजह से शमी टी20 को अलविदा कह सकते हैं। शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 23 मैचों में 8 की इकॉनमी से कुल 24 विकेट लिए हैं।