IND vs ENG: बटलर-हेल्स के तूफान में कहीं नहीं टिक पाई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 10 विकेट से एकतरफा मैच में रौंदकर हासिल किया फाइनल का टिकट

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs ENG - Semi Final

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है। इंग्लिश टीम ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को चारों खाने चित करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। टॉस का सिक्का जोस बटलर के हक में गिरा था, जिसके बाद उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जहां विराट-हार्दिक की लाजवाब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने 168 रनों का आंकड़ा बोर्ड पर लगाया। लेकिन यह किसी भी मामले में इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाजी के सामने चुनौतीपूर्ण साबित नहीं हुआ। क्योंकि सलामी जोड़ी एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने अपने दम पर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार हुए फ्लॉप

Rohit Sharma of India and Jos Buttler of England during the ICC Men's T20 World Cup Semi Final match between India and England at Adelaide Oval on...

टॉस गंवाने के बाद जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई तो केएल राहुल(5) ने आक्रामक रुख एख्तियार किया हुआ था। उन्होंने बेन स्टोक्स की पहली गेंद को ही चौके में तब्दील कर दिया था। जिसके बाद लग रहा था मानो भारत की सलामी जोड़ी सेमीफाइनल के मौके पर ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत दिलाने का काम करेगी जो की अभी तक उनसे नहीं हो पाया। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, केएल दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार हो गए। उस समय भारत का स्कोर सिर्फ 9 रन था।

इसके बाद नंबर-3 पर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा(27) ने पारी को संभालते हुए 47 रनों की साझेदारी की। लेकिन रन तेज गति से नहीं आ रहे थे। ऐसे में रोहित ने अपने हाथ खोलते हुए रन रेट में बढ़ोतरी करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव(14) पर सभी की नजरें टिकी थी। लेकिन उन्होंने भी साफ तौर पर सभी को निराश करते हुए अपना विकेट गंवा दिया।

विराट हार्दिक के बूते भारत ने 168 रन बनाए

India's Virat Kohli and Hardik Pandya run between the wickets during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 semi-final cricket match between England...

टॉप-3 बल्लेबाजों को सस्ते में गंवाने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की ओर से मोर्चा संभालते हुए शुरुआत में अपना समय लेने के बाद इंग्लैंड पर पलटवार करना शुरू कर दिया। विराट ने अपने प्रचिलित अंदाज में 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलते हुए एक छोर संभालते हुए पारी को आगे लेकर जाने का काम किया। हालांकि क्रिस जॉर्डन ने उन्हें अंतिम ओवर में आक्रामक अंदाज अपनाने से पहले ही चलता कर दिया। लेकिन उनकी कमी को पूरा करते हुए हार्दिक ने 33 गेंदों ने 63 रन बनाते हुए भारत को 168 रन के सम्मानजनक स्कोर पर लेकर जाने का काम किया।

IND vs ENG: जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने खोला मोर्चा, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

England's Captain Jos Buttler and Alex Hales look on during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 semi-final cricket match between England and India...

169 रनों का लक्ष्य कहने को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम की पिच पर मुश्किल हो सकता था। लेकिन इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स(80) और जोस बटलर(86) ने किसी भी तरीके से भारत को मौका नहीं दिया। दोनों ही बल्लेबाजो मोर्चा खोलते हुए पहली गेंद से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हर एक गेंदबाज को आड़े हाथों लेना शुरू किया। आलम ये रहा कि टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक विकेट हासिल करने के लिए भी तरसना पड़ा। लेकिन हेल्स-बटलर ने 170 रनों की साझेदारी करते हुए आसानी से फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। जहां उनका सामना अब 13 नवंबर को पाकिस्तान से होने वाला है।

team india Ind vs Eng T20 World Cup 2022 IND vs ENG 2022 IND vs ENG Semi Final