सेमीफाइनल से 24 घंटे पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, मुकाबले से बाहर हुआ इंग्लैंड का मैच विनर खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs ENG: Mark Wood Ruled Out from semifinal

IND vs ENG: टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की भिड़ंत होने वाली है। कल यानि 10 नवंबर को दोनों टीमें एडिलेड ओवल मैदान में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है जो की भारत के लिए राहत की खबर साबित होने वाला है। आखिर क्या है पूरा मामला हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।

मार्क वुड की जगह क्रिस जोर्डन खेलेंगे सेमीफाइनल

Mark Wood of England celebrates dismissing Chamika Karunaratne of Sri Lanka during the ICC Men's T20 World Cup match between England and Sri Lanka at...

दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ी मार्क वुड (Mark Wood) की फिटनेस पर संदेह उभरने के बाद उनकी भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गए है। ऐसे में वुड की जगह क्रिस जॉर्डन गुरुवार रात एडिलेड में  टी20 विश्व कप सेमीफाइनल (IND vs ENG) में खेलने के लिए तैयार है। कोहनी की चोट के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से मार्क वुड टी20ई में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जारी पूरे विश्व कप में लगातार 90mph / 145kph से ऊपर की गेंदबाजी की है, इस प्रक्रिया में 7.71 की इकॉनमी रेट के साथ नौ विकेट लिए हैं। लेकिन उन्होंने इस हफ्ते एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के दो प्रशिक्षण में मामूली चोट के कारण मुश्किल से गेंदबाजी की है। जिसके चलते टीम प्रबंधन ने उनकी जगह क्रिस जॉर्डर को मौका देने का फैसला किया है।

फिल सॉल्ट को भी भारत के खिलाफ मिल सकता है मौका

PAK vs ENG - 6th T20I - Lahore - Phil Salt attacks opener brief to produce timely return to form

क्रिस जॉर्डर के साथ ही फिल साल्ट के भी इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने की संभावना है, उनको डेविड मलान की जगह दी जा सकती है। मलान श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के दौरान कमर में खिंचाव से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे थे। सॉल्ट के नंबर 3 पर आने की उम्मीद है, लेकिन अगर इंग्लैंड अच्छी शुरुआत करता है, तो वह क्रम निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके साथ ही जॉर्डन के शामिल होने की संभावना के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम और लंबा नजर आ सकता है।

IND vs ENG का विजेता पाकिस्तान से करेगा भिड़ंत

Pakistan Team

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सेमीफाइनल मुकाबले का विजेता 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। आज यानि 9 नवंबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम पाक को खिताब के लिए ललकारने वाली है।

Ind vs Eng T20 World Cup 2022 Mark Wood IND vs ENG 2022