IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम की परेशानी बढ़ी हुई है. विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते भारतीय मिडल ऑर्डर इतिहास में सबसे कमजोर नजर आ रहा है. इस पर एक बड़ी टेंशन इंग्लैंड ने दे दी है, क्योंकि अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक ऐसा ऐलान किया है जिससे भारतीय टीम की मुश्किल और बढ़नी तय है.
IND vs ENG: इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को शामिल किया है. वुड एक तूफानी गेंदबाज हैं और उनकी स्विंग करती हुए तेज गेंद भारतीय टीम के मध्यक्रम में खेलने वाले युवा बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है वहीं वुड के टीम में होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी मजबूत होगी. वुड ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट खेले हैं और 5 विकेट लिए हैं.
IND vs ENG: एंडरसन-वुड बन सकते हैं भारत का काल
मार्क वुड (Mark Wood) हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्हें रेस्ट देकर कप्तान बेन स्टोक्स ने अनुभवी जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया था. एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की थी और मैच में 5 विकेट लिए थे. इसलिए उन्हें तीसरे टेस्ट में बरकरार रखा गया है और उनके साथ वुड की वापसी कराई गई है. अब इन दोनों गेंदबाजों की जोड़ी भारत के लिए राजकोट टेस्ट में खतरनाक हो सकती है.
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बोन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
England 11 for the third Test vs India:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 14, 2024
Crawley, Duckett, Pope, Root, Bairstow, Stokes, Foakes, Rehan, Hartley, Wood, Anderson pic.twitter.com/QTVFmQTHbz
ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री
ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त