IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व चयनकर्ता की मांग, 509 रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में करें शामिल

Published - 07 May 2025, 04:18 PM

ind vs eng , m k Prasad ,  Sai Sudharsan,  kuldeep yadav

IND vs ENG : भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज अगले महीने 20 जून से 31 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए अगले हफ्ते भारत की टीम का ऐलान होने की खबरें हैं। इस बीच, आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की टीम में शामिल करने की मांग हो रही है। पूर्व चयनकर्ता ने यह मांग की है। उनका मानना ​​है कि ये तीनों भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

IND vs ENG सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को शामिल करने की पूर्व चयनकर्ता की मांग

Sai Sudharsan का रणजी में कोहराम, दोहरे शतक के बाद भी जड़ डाले इतने रन, ऑस्ट्रेलिया का टिकट पक्का
Sai Sudharsan का रणजी में कोहराम, दोहरे शतक के बाद भी जड़ डाले इतने रन, ऑस्ट्रेलिया का टिकट पक्का

आपको बता दें कि एमके प्रसाद चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2016 से 2020 तक यह भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मांग की है कि सी सुदर्शन कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी साई सुदर्शन को चुनने की बात कही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी आईपीएल में बल्ले से काफी अच्छी फॉर्म में है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है। अब प्रसाद ने भी सुदर्शन को चुनने की गुजारिश की है

प्रसाद ने इंग्लैंड सीरीज के लिए साई सुदर्शन को मौका देने की मांग की

प्रसाद ने इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) को लेकर कहा, 'साई को इस इंग्लैंड सीरीज में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। यह एक आदर्श समय है क्योंकि नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र शुरू होने वाला है।' उन्होंने कहा कि अगर रोहित टीम का हिस्सा होते हैं तो वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे और साई बैकअप ओपनर हो सकते हैं। शुभमन गिल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है और विराट कोहली चौथे नंबर पर आएंगे। ऋषभ पंत प्रसाद की पहली पसंद हैं। जबकि वह मध्यक्रम में केएल राहुल को विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर देख रहे हैं।

कुलदीप यादव तेज पिचों पर आक्रामक गेंदबाजी कर सकते

साई सुदर्शन के अलावा प्रसाद का मानना ​​है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) में आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं और तेज विकेटों पर भी जीत दिला सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह का चयन मुश्किल है। क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि चयनकर्ता प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप सिंह को मौका देंगे। इसके अलावा अगर आईपीएल में साई सुदर्शन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 509 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश, गौतम गंभीर से लेकर सुरेश रैना तक, सभी ने दी ये प्रतिक्रिया

Tagged:

Sai Sudharsan kuldeep yadav Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.