IND VS ENG मैच में बारिश डालेगी खलल, सिर्फ इतने ही ओवर का होगा मैच! जानिए लखनऊ के मौसम और पिच का हाल
Published - 28 Oct 2023, 10:08 AM

IND vs ENG: विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. जबकि इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. मगर वह इस मैच को जीतकर भारत की विजयी यात्रा को रोकना चाहेगी.
इंग्लैंड एक चैंपियन टीम है. वह भारत के खिलाफ कमबैक करना चाहेगी. मगर इस मैच से पहले फैंस मौसम के मिजाज को लेकर काफी परेशान है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि लखनऊ में कैसे रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
लखनऊ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Bharat-Ratna-Shri-Atal-Bihari-Vajpayee-Ekana-Cricket-Stadium-Lucknow-weather-1024x576.jpg)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें रविवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. फैंस के लिए घबराने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि रविवार को लखनऊ का मौसम का ठीक रहेगा, फैंस को दोनों टीमों के बीच बिना किसी रुकावट के एक अच्छी क्रिकेट देखने मिलेगी.
मौसम रिपोर्ट बताती है कि 29 अक्टूबर लखनऊ शहर का तापमान दिन के दौरान 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन और रात में आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. बारिश की केवल ना के बराबर है यानी 1 फीसद है. जबकि हवाए 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
IND VS ENG: इस पिच पर स्पिनरों की बोलेगी तूती
IND vs ENG: Pitch Report
मौसम के बाद अब पिच रिपोर्ट कार्ड की करते हैं. इस मैच में पिच का किरदार काफी अहम होने वाला है. क्योंकि लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है. जबकि बल्लेबाजों को संभलकर बैटिंग करनी पड़ती है. बता दें कि विश्व कप में जमकर रन बन रहे हैं.
मगर इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत कुल योग 229 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल योग 213 है. यहां गेंदबाज पूरी तरह से बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं. हालांकि गेंद थोड़ा रुककर आती है. जिसकी वजह से बैटर्स फायदा उठा सकते हैं.
यह पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं. क्योंकि 12 एकदिवसीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 गेम जीते हैं. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 बार जीत हासिल की.
Tagged:
lucknow Weather report IND vs ENG 2023 World Cup 2023 pitch report