IND vs ENG: टेस्ट में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे रोहित शर्मा, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं ये मैच?
Published - 07 Jul 2022, 05:03 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां निर्णायक टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है. इस मुकाबले पर मेजबान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इस श्रृंखला के खत्म होने के साथ ही अब दोनों टीमों का आमना-सामना गुरूवार से टी20 सीरीज में होगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा. पहले टी20 में बतौर कप्तान रोहित शर्मा और जोस बटलर की भिड़ंत होगी. विदेशी दौरे पर कप्तान के तौर पर हिटमैन की ये पहली टी20 श्रृंखला है.
वहीं मोर्गन के संन्यास लेने के बाद ये बतौर कप्तान बटलर की पहली टी20 सीरीज है. ऐसे में दोनों ही कप्तान जीत के साथ इस श्रृंखला में आगाज की कोशिश करेंगे. लेकिन, जीत किसी एक ही टीम के हाथ लगेगी. जिसका इंतजार फैंस को भी काफी बेसब्री से है. हालांकि इस मैच (IND vs ENG) को आप कब कहां और कैसे देख सकेंगे इसके बारे में जरूर जानना चाहते होंगे तो देरी किस बात की इस आर्टिकल के जरिए आपके हर सवालों का जवाब देते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम
दरअसल इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ गुरूवार को होने वाले पहले टी20 मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें विराट कोहली से लेकर श्रेयस अय्यर, बुमराह, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा आयरलैंड दौरे पर पहुंची अनुभवी और गैर अनुभवी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के साथ इस मैच में उतरेंगे. हिटमैन का पूरा फोकस जीत के आगाज पर होगा और टेस्ट में मिली हार का बदला पूरी टीम जोस बटलर से लेना चाहेगी.
आयरलैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज कब-कब खेला जायेगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का पहला मैच कहां पर खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले टी20 मैच कितने बजे से शुरू होंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे (इंग्लैं के समय के मुताबितक शाम 6 बजे) से शुरू होंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच किस चैनल (Where To Watch) पर लाइव देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले को आप सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देखें जा सकते हैं, इन चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कैसे देखें, मोबाइल पर मैच किस एप पर आएंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मैच सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं, मोबाइल पर सोनी लिव के द्वारा मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
IRE vs IND 1st T20: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स,एम. पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, डेविड विली, रीस टॉपली.