Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार परेशानी में दिखी. इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. अगर कोई इंग्लैंड के गेंदबाजों को सामने टीका और उनके खिलाफ बेहतरीन शॉट खेले तो वो थे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma). विकेटों के पतझड़ के बीच रोहित शर्मा एक छोड़ पर खड़े रहे और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की. शतक से ठीक पहले आउट हुए रोहित इंग्लैंड को एक बड़ा झटका दे गए.
शतक से चूके रोहित शर्मा
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक का मौका चूके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने वनडे करियर के 32 वें शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए. पूरी पारी के दौरान अपने उपर नियंत्रण रखने वाले रोहित 37 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके और आदिल रशीद के छक्का मारे की कोशिश में लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) को कैच दे बैठे. रोहित ने 101 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 87 रन बनाए.
इंग्लैंड को दिया झटका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आउट होने के बाद भी इंग्लैंड को एक तगड़ा झटका दिया. दरअसल, रोहित शर्मा का कैच इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) ने लिया. कैच लेने के लिए लिविंग्सटन को लंबी डाइव लगानी पड़ी कैच तो उनके हाथ आ गया लेकिन वे अपने पैर को इंजर्ड कर बैठे. इंग्लैंड के लिए वे बेहद अहम खिलाड़ी हैं अगर उनकी इंजरी गंभीर हुई तो फिर खराब दौर से गुजर रहे इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ सकती है.
रोहित शर्मा की खास उपलब्धि
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन अपनी 87 रनों की पारी के दौरान वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 18,000 रन पूरे करने वाले 5 वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. रोहित जब 44 के स्कोर पर थे तो आदिल रशीद को चौका लगाया और इसी शॉट के साथ उनके 18 हजार रन पूरे हुए. रोहित के अब 257 वनडे में 10, 510, 52 टेस्ट में 3677 और 148 टी 20 में 3853 रन हैं. बता दें कि रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और सौरव गांगुली 18,000 से अधिक रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी! अब किसी हाल में रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका