IND vs ENG: आकाश ने किया प्रहार, फिर जो रूट ने शतक से किया पलटवार, रोहित की 1 गलती से पहले दिन तय हुई भारत की हार
IND vs ENG: आकाश ने किया प्रहार, फिर जो रूट ने शतक से किया पलटवार, रोहित की 1 गलती से पहले दिन तय हुई भारत की हार

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच का पहला दिन खेला गया। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भले ही टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन जो रूट ने तूफ़ानी पारी खेल इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। पहले दिन के खेल खत्म होने तक मेहमान टीम (IND vs ENG) ने स्कोरबोर्ड पर 302 रन लगा दिए। इसमें अहम योगदान जो रूट की शतकीय पारी का रहा। भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल साबित हुआ। 

IND vs ENG: आकाशदीप के नाम रहा पहला सेशन

ind vs eng

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम की पहले सत्र में हालत काफी बुरी नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस बीच डेब्यूटेन्ट आकाश दीप गेंदबाजी में लाजवाब रहें। उन्होंने इंग्लैंड के तीन मुख्य बल्लेबाजों को आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। जैक क्रोली, बेन डकेट और ओली पोप का विकेट उनके नाम रहा।

इसके अलावा जॉनी बेयरस्तो और बेन स्टोक्स को क्रमशः रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इस तरह मेहमान टीम लंच ब्रेक तक पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन बना दिए। जैक क्रोली ने 42 रन, बेन डकेट ने 11 रन, जॉनी बेयरस्तो ने 38 रन और बेन स्टोक्स ने तीन रन बनाए। ओली पोप खाता खोलने में नाकाम रहें।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

विकेट के लिए तरसी भारतीय टीम

ben foakes-joe root

दूसरे सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने विकेट के लिए संघर्ष किया। इसके बावजूद टीम इंडिया के हाथों एक भी विकेट नहीं लग सकी। जो रूट और बेन फोक्स की जोड़ी ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। जो रूट की सूझबूझ वाली धीमी पारी ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा और टीम ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट गंवाए बिना 86 रन बना लिए। दूसरी ओर, इस दौरान भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए जमकर रन लुटाए।

जो रूट की पारी ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

आकाश ने किया प्रहार, फिर जो रूट ने शतक से किया पलटवार, रोहित की 1 गलती से पहले दिन तय हुई भारत की हार

तीसरे और आखिरी सेशन में भले ही भारतीय टीम के हाथों दो सफलताएं लगी, लेकिन जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। उनकी तूफानी पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में बनाए रखा। साथ ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। जो रूट की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने दिन की समाप्ति तक 302 रन बना डालें।

रूट अभी भी 226 गेंदों में 106 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनका साथ देते हुए इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ऑली रॉबिंसन 31 रन जोड़ चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स और टॉम हार्टली का विकेट अपने नाम दर्ज किया। बेन फोक्स ने 47 रन और टॉम हार्टली ने 13 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा की गलती: पहले सेशन के बाद भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती नहीं आई। जहां दूसरी सत्र में उसके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी, तो वहीं दूसरी सेशन में इंग्लैंड के दो विकेट गिरें। रोहित शर्मा की कप्तानी में ढील होने की वजह से अंग्रेजी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी हुए। दरअसल, भारतीय कप्तान ने कुलदीप यादव से कम गेंदबाजी करवाई। पहले दिन उन्होंने महज 9.6 ओवर ही डाले। इस दौरान कुलड़ीप यादव ने 21 रन खर्च करते हुए 2.10 की इकानोमी से गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू