फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs ENG 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया में हुई सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री, रोहित की ताकत हो गई दोगुनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs ENG 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया में हुई सबसे बड़े मैच विनर की एंट्री, रोहित की ताकत हो गई दोगुनी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज़ में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. अब तक खेले गए 4 मैच में भारत ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने एक मैच अपने नाम किया है. वहीं पांचवे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है, ये खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम के लिए काफी अहम माना जाता है.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ में हुई एंट्री

ind vs eng

पांचवे टेस्ट मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)टीम में दुबारा शामिल हो गए हैं. बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था और उनकी जगह पर आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. मैनेजमेंट ने जस्सी के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया था, वे लगातार 3 मैच में भारतीट टीम का हिस्सा रहे थे. अब तक इस सीरीज़ में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में वे अब धर्मशाला में पांचवा मैच में भी भाग लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकवाने की कोशिश करेंगे.

आकाश दीप का कटेगा पत्ता!

publive-image

रांची टेस्ट में आकाश दीप को बुमराह की जगह पर कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया था. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी की थी. आकाश ने पहले मैच में 3 विकेट अपने नाम कर यादगार बनाया था. हालांकि अब बुमराह टीम में शामिल हो चुके हैं ऐसे में आकाश का खेलना मुश्किल माना जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज़ से आखिरी मुकाबला भी टीम इंडिया के लिए अहम हैं. ऐसे में हिटमैन बुमराह को हर हाल में अंतिम एकादश में शामिल करना चाहेंगे.

ऐसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

Jasprit Bumrah

अब तक इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह का बोलबाला रहा है. उन्होंने पहले मैच में 2 और 4 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने 6 और 3 विकेट झटके थे. वहीं तीसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में भी 1 विकेट अपने नाम किया था. बुमराह इस सीरीज में अब तक 2.87 की इकोनमी रेट के साथ 232 रन खर्च करते हुए 17 विकेट चटका चुके हैं.

ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला

team india jasprit bumrah Ind vs Eng Aakash deep