IND vs ENG: 2 साल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने वाला है. 5 मैचों की खेली जाने वाली इस सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीरीज़ के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. इस सीरीज़ के लिए दोनों ही टीमों में सीनियर खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया गया है. हालांकि सीरीज़ का आगाज़ होने से पहले एक बूढ़े खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है.
IND vs ENG खत्म हो जाएगा रिकॉर्डधारी गेंदबाज़ का करियर ?
मेज़बान इंग्लैंड ने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमे कप्तान बेन स्टोक्स ने ज्यादातर फिरकी गेंदबाज़ों को मौका दिया है. उन्होंनें अपनी टीम में केवल एक ही मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को शामिल किया है और अपने सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब उनका करियर खतरे में आ सकता है. हालांकि स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन फिरकी गेंदबाज़ो को शामिल किया है.
भारत में जेम्स एंडरसन के शानदार आंकड़ें
साल 2003 में इंग्लैंड की ओर से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के खिलाफ भारत की सरज़मीं पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 29.32 की औसत और 2.65 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. भारत में इतने शानदार आंकड़े होने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करना सोचने का विषय है.
इस वजह से होना पड़ा बाहर
भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने आई इंग्लैंड टीम 7 मार्च को अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. ऐसे में लगभग 2 महीने तक चलने वाली इस सीरीज़ में एंडरसन के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम देना भी स्टोक्स की योजनाओं में हो सकता है. इसके अलावा हैदराबाद के स्पिन ट्रैक की वजह से स्टोक्स ने तीन फिरकी गेंदबाज़ों को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच
ये भी पढे़ं: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल