पहले टेस्ट में मिली हार का भारत की C ने लिया बदला, टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से रौदकर थमाई शर्मनाक हार

Published - 30 Jan 2024, 12:21 PM

IND vs ENG: पहले टेस्ट में मिली हार का भारत की C ने लिया बदला, टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से रौद...

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर हैं. जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कपंनी काफी किरकिरी हुई. लेकिन, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम (Indian physical disability Team) ने दूसरे टी20I में इंग्लैंड की टीम को 35 रनों से धूल चटा दी है.

IND vs ENG: भारत ने दूसरे टी20I में इंग्लैंड को दी शिकस्त

IND vs ENG

भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम (Indian physical disability Team) और इंग्लैंड की विकलांग क्रिकेट टीम के बीच हैदराबाद में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टीम का नेतृत्व विक्रांत केनी (Vikrant Keni) कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियन में खेला गया. विक्रांत केनी की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने मेहनमान टीम को लगातारर दूसरे टी20 मुकाबले में 35 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त बना ली है.

पहले मैच में 49 रनों से चटाई थी धूल

IND vs ENG

पहले मैच में भारत ने ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 146-9 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए योगेन्द्र भदोरिया ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली. जबकि इंग्लैंड के डेनियल रेनाल्डो, एंथोनी क्लैफाम और कप्तान कैलम फ्लिन ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 97 रन ही बना सकी. एंगस ब्राउन सर्वाधिका 25 रन बनाने मात्र इकलौते बल्लेबाज रहे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

रविवार 28 जनवरी, भारत 49 रन से जीता

मंगलवार 30 जनवरी, भारत ने 35 रन से जीता

गुरुवार 1 फरवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, गुजरात कॉलेज, सुबह 10 बजे

शनिवार 3 फरवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, रेलवे ग्राउंड, सुबह 10 बजे

मंगलवार 6 फरवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, सुबह 10 बजे

भारती विकलांग क्रिकेट टीम का स्क्वाड: विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उप-कप्तान), स्वप्निल स्वप्निल मुंगेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट, राधिका प्रसाद, रवींद्र संते, योगेन्द्र बी, लोकेश मार्गाडे, माजिद आह मगरे, पवन कुमार, मो सादिक, दुव्वुरु अखिल रेड्डी , आमिर हसन, सनी, शिव शंकर जीएस.

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के लिए CM योगी ने खोली अपनी तिजोरी, युवा खिलाड़ी पर की पैसों की बारिश, दी इतनी रकम, नहीं होगी खत्म

Tagged:

team india Ind vs Eng
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर