रोहित शर्मा की इस चाल ने किया अंग्रेजों का काम-तमाम, पहले ही दिन भारत की मुट्ठी में मैच, इन 2 खिलाड़ियों ने जमाया रंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: रोहित शर्मा की इस चाल ने किया अंग्रेजों का काम-तमाम, पहले ही दिन भारत की मुट्ठी में मैच, इन 2 खिलाड़ियों ने जमाया रंग

गुरुवार यानि 7 मार्च को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। धर्मशाला के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इंग्लैंड की पारी 218 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया (IND vs ENG) ने दिन की समाप्ति तक 135 रन बना दिए। फिलहाल टीम इंडिया 83 रन पीछे हैं लेकिन पहला दिन पूरी तरह से मेजबानों के नाम रहा। 

IND vs ENG: पहले सेशन में भारत को मिली दो सफलताएं 

IND vs ENG

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। कुलदीप यादव ने बेन डकेट को शुभमन गिल के हाथों आउट करवा टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद ओली पोप और जैक क्रोली ने मोर्चा संभाला और लंच ब्रेक से पहले इंग्लैंड के स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, ओली पोप महज 11 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। लिहाजा, पहले सेशन में भारत को दो सफलताएं हासिल हुई, जोकि कुलदीप यादव ने दिलाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

publive-image

पहले दिन का दूसरा सेशन भारतीय टीम (IND vs ENG) के नाम रहा। कुलदीप यादव ने कातिलाना गेंदबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया, जिसके चलते मेजबान टीम चायकाल तक 8 विकेट खोकर 194 रन ही बना पाई। इस दौरान जैक क्रोली (79), जॉनी बेयरस्टो (29), जो रूट (26), बेन स्टोक्स (0), टॉम हार्टली (6) और मार्क वुड (0) का विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने जैक क्रोली, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया। टॉम हार्टली और मार्क वुड को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलीयन वापिस भेजा। जो रूट का विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहा।

रोहित शर्मा की चालाकी के सामने फीका पड़ा 'बैजबॉल'

publive-image

जहां दूसरे सेशन (IND vs ENG) में कुलदीप यादव की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, वहीं टी ब्रेक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपना बिखेरा। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल चार विकेट चटकाई। टॉम हार्टली और मार्क वुड के बाद उन्होंने बेन फॉक्स और जेम्स एंडरसन का शिकार किया। इसी के साथ इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा की समझदारी के कारण इंग्लैंड की टीम पहली पारी में खराब स्थिति में दिखी।

दरअसल, कैप्टन ने शुरुआत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी की करवाई। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी हिमाचल की पिच पर बेअसर नजर आए। ऐसे में हिटमैन ने स्पिनर्स का रुख किया और उन्हें इस एक्सटपेरिमेंट का सफल परिणाम मिला। रविचंद्रन अश्विन ने चार और कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाई, जबकि रवींद्र जडेजा ने जो रूट का अहम विकेट लिया।

जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। लेकिन शोएब बशीर ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने 58 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल की इस पारी की मदद से टीम इंडिया पहले दिन (IND vs ENG) की समाप्ति तक 135 रन बनाने में सफल रही। अब दूसरे दिन की शुरुआत में शुभमन गिल(26*) और रोहित शर्मा(52*) बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma Ind vs Eng shubman gill IND vs ENG 2024