राजकोट टेस्ट में उतरेगी भारत की सबसे कमजोर टीम, एक साथ 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में उतरेगी भारत की सबसे कमजोर टीम, एक साथ 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? किन युवा खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा मौका देंगे? क्या सरफराज खान राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू कर पाएंगे या नहीं? केएस भरत को टीम प्रबंधन का सपोर्ट मिलेगा? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस फैंस की दिलों में घर कर गए हैं।

भारतीय प्रशंसक ये जानने को काफी उत्सुक हैं कि तीसरे टेस्ट मैच में भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है। क्योंकि इस भारत के कुछ खिलाड़ी इंजरी के चलते अगले मैच का हिस्सा नहीं हैं, जबकि रवींद्र जडेजा के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि तीसरे मैच (IND vs ENG) के लिए भारत की प्लेइंग-XI क्या हो सकती है?

IND vs ENG: रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग 

IND vs ENG: Rohit Sharma

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं। उनका बल्ला सीरीज में अब तक खामोश रहा है। उन्होंने दो मैच (IND vs ENG) में 90 रन बनाए हैं। इसलिए तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। सीरीज में वह अब तक प्रभावशली नजर आए हैं। चार पारियों में उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 321 रन निकले हैं। दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को आक्रमक शुरुआत दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Team India के मिडिल ऑर्डर में होंगे बदलाव

publive-image

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में कई बदलाव हो सकते हैं। क्योंकि केएल राहुल को राजकोट टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दिया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी निजी कारणों की वजह से श्रृंखला से बाहर हैं। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते भारत के मध्यक्रम में नए बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच (IND vs ENG) में शतकीय पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए। चौथे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट की रन मशीन सरफराज खान को भेज सकते हैं। यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मुकाबला होगा।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार का उतरना लगभग तय है। हालांकि, दूसरे मैच में वह फ्लॉप रहे थे। लेकिन कप्तान उन्हें एक बार फिर मौका देना चाहेंगे। सरफराज खान के अलावा ध्रुव जुरेल भी डेब्यू कर सकते हैं। केएस भरत के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार ध्रुव जुरेल हैं।

रवींद्र जडेजा होंगे बाहर

पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के बाद रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे मैच से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब तक उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वह तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

अगर ऐसा होता है तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर होना पड़ेगा और जड्डू टीम के पहले ऑलराउंडर होंगे। हालांकि, रवींद्र जडेजा वापसी नहीं करते हैं तो अक्षर पटेल को टीम में जगह दी जाएगी। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ी को मौका 

team india

आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी होगी। वर्कलोड के तहत उन्हें दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में आराम दिया गया था। इसके बाद अब वह राजकोट टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के लिए बिल्कुल तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे। उनकी वापसी की वजह से मुकेश कुमार को टीम से बाहर होना पड़ेगा।

जसप्रीत बुमराह टीम के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। दूसरे मैच (IND vs ENG) में टीम इंडिया को मिली जीत के हीरो जस्सी थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया और भारत के लिए जीत की कहानी लिख दी। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर होगी।

तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024