रोहित शर्मा की 'हार' में छुपी है टीम इंडिया की जीत, फाइनल का टिकट पाने का यही है मास्टर प्लान

Published - 09 Nov 2022, 04:41 PM

Rohit Sharma - IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चंद ही दिनों में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है। वहीं इस मुकाबले से पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना करेगा। भारत इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। ऐसे में अगर भारत को मैच में जीत हासिल करनी है तो उसको इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारना होगा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है माजरा.....

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए भारत को हारना होगा टॉस

Team India - IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेले जा रहे हैं। वहीं भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेलना है। अगर भारत को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो रोहित शर्मा को टॉस गंवाना पड़ेगा। दरअसल, इस साल टूर्नामेंट के अब तक छह मुकाबले इस स्टेडियम में खेले गए हैं और इन मुकाबलों में जिस भी टीम ने टॉस हारा है, मैच में जीत उसी टीम की ही हुई है।

भारतीय टीम का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मुकाबला खेला था, जहां हिटमैन ने टॉस हारा था। जिसके बाद मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज किया। ऐसे में भारत को मैच जीतने के लिए एक बार फिर टॉस हारना होगा।

IND vs ENG: टी20 विश्वकप में भारत हुआ है इंग्लैंड पर हावी

IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का सामना जब भी इंग्लैंड (IND vs ENG) से हुआ है तो जीत मैन इन ब्ल्यू की ही हुई है। इस मेगा टूर्नामेंट में इंग्लैंड और भारत तीन बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जब भारत ने लीग चरण में इंग्लैंड का सामना किया था तब भारत ने 18 रन से जीत हासिल की थी। बता दें कि यह वही मुकाबला है जिसमें युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बैक टू बैक छह छक्के लगाए थे।

इसके बाद 2012 के टी20 विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 90 रन से शर्मनाक शिकस्त दी। हालांकि 2009 में इंग्लैंड ने भारत को 4 रन से शिकस्त दी थी। लेकिन अब तक टी20 विश्वकप में भारत ही इंग्लैंड पर हावी होता नजर आया है। इसी के साथ बता दें कि भारत और इंग्लैंड पहली बार सेमीफाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे। इन दोनों की भिड़ंत अब तक लीग चरण में ही हुई है।

Tagged:

indian cricket team team india Ind vs Eng ICC T20 World Cup 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर