ENG vs IND: तीसरा दिन अपने नाम करने के लिए Team India को करने होंगे ये 3 काम, फिर जीत हो जाएगी पक्की!
Published - 02 Jul 2022, 07:37 PM

Table of Contents
एजबेस्टन में इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। मैच (IND vs ENG) का दूसरे दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के कब्जे में रहा। भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से ही इंग्लैंड की टीम को धूल चटाई। दूसरे दिन में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अंग्रेजी गेंदबाजों से जमकर रन लूटे। दूसरे दिन के खेल (IND vs ENG) में टीम इंडिया 416 रन बनाकर ऑलराउट हुई।
वहीं, दिए हुए टारगेट का जवाब देने उतरी इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम की बेहद खराब शुरुआत रही। टीम के सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम पाँच विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना पाई। इस समय इंग्लैंड की टीम 332 रनों से पीछे है। अब अगर इंडिया को मैच (IND vs ENG) जीतना है तो 3 अहम कदम उठाने होंगे।
पहले ही सेशन में करना चाहेंगे इंग्लिश टीम को ऑलआउट
टीम इंडिया का खेल प्रदर्शन दूसरे दिन तक तो काफी शानदार रहा, लेकिन अगर टीम को ये टेस्ट मैच जीतना है तो उसको इंग्लैंड टीम के प्लेयर को पहले सेशन में ही पवेलीयन लौटना पड़ेगा। बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इंग्लिश टीम के पाँच बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। इन पाँच विकेट में से तीन विकेट टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं।
उन्होंने टीम के सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले में आउट कर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी। इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स इस समय क्रीज़ पर मौजूद हैं और टीम के लिए सबसे मजबूत दीवार बन कर खड़े रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को पहले सेशन में सबसे पहले इनका विकेट गिराना पड़ेगा।
भारतीय सलामी बल्लेबाजों को दिलवानी होगी टीम को बड़ी शुरुआत
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज टीम को पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए। दोनों ही ओपनिंग बैट्समैन छोटी से पारी खेलकर पवेलीयन के लिए रवाना हो गए। हालांकि टीम इंडिया के निचले क्रम ने मोर्चे को अच्छी तरह से संभाला, लेकिन अब अगर भारतीय टीम को मैच में जीत हासिल करनी है तो सलामी बल्लेबाजों को दूसरी पारी में टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी।
वरना टीम के लिए मैच जीत पाना मुश्किल हो जाए। इंडिया की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 17 रन जोड़े। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 2 चौके जड़ते हुए 46 गेंदों पर 13 रनों की पारी ही खेल पाए। ऐसे में अब इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को दूसरी पारी में अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाना होगा और टीम के लिए बड़ा स्कोर करना होगा।
किंग कोहली फिर बनना होगा 'रन मशीन'
रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अब अपना विंटेज अवतार दिखाना ही होगा, वरना टीम के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा। पिछले ढाई सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान नए नवेले गेंदबाज मैथ्यू पॉटस की गेंद पर महज 11 रन बनाकर ही आउट हो गए।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान महज दो चौके लगाए और 19 गेंद खर्च की। अगर विराट कोहली अपनी टीम को ये मैच जितवाना चाहते हैं तो उन्हें टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी ही होगी। क्योंकि विराट कोहली अपनी बड़ी पारी के जरिए टीम इंडिया की नैय्या पार लगा सकती है। ऐसे में टीम और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीद होगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर