IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया का रहा खराब प्रदर्शन, तो यह खिलाड़ी हो सकता है उसका जिम्मेदार
Published - 25 May 2025, 01:21 PM | Updated - 25 May 2025, 01:29 PM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। टीम इंडिया का चयन करते समय भारतीय टीम में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया को इंग्लिश दौरे पर हार का सामना करना पड़ा, तो इसके पीछे की वजह सिर्फ एक शख्स होगा। वो फैसला क्या है और इसका भारतीय टीम पर क्या बुरा असर पड़ सकता है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
IND vs ENG: अगर टीम इंडिया का रहा खराब प्रदर्शन तो ये खिलाड़ी होगा जिम्मेदार

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी गई है। उन्हें ये जिम्मेदारी बीसीसीआई ने सौंपी है। गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी देने का फैसला थोड़ा अजीब है। ऐसा इसलिए क्योंकि गिल उन भारतीय बल्लेबाजों में से हैं, जिनकी टेस्ट टीम में जगह अस्थाई है, क्योंकि उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है या यूं कहें कि बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रही है। खास तौर पर विदेशी धरती पर उन्होंने अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है।
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
विदेशी धरती पर शुभमन गिल के फ्लॉप होने का अंदाजा उनके खराब औसत से लगाया जा सकता है। उन्होंने विदेशी धरती पर अब तक 29 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, सेना देश में उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा है। आपको बता दें कि उन्होंने यह स्कोर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
उसके बाद विदेशी धरती पर उनका आंकड़ा बेहद खराब रहा है। ऐसे में उन्हें किस आधार पर भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह बिल्कुल समझ से परे है। यही वजह है कि अगर टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर हारती है और बेहद खराब प्रदर्शन करती है, तो इसके लिए कोई और नहीं बल्कि भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति जिम्मेदार है, जिसने गिल को कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।
कप्तानी के लिए ज्यादा विकल्प
गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली टीम समिति के सामने कप्तानी के लिए ज्यादा विकल्प थे। इनमें केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर है। क्योंकि वह कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प थे। इसके अलावा, उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है, जिसके कारण वह यह भूमिका बखूबी (IND vs ENG) निभा सकते हैं।
ये भी पढिए : रोहित-विराट से ज्यादा इंग्लैंड दौरे पर खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी
Tagged:
Ind vs Eng Ajit Agarkar india vs england team india india tour of england ENG vs IND indian cricket team