IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व चयनकर्ता ने चुनी 16 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 21 May 2025, 09:38 PM

Table of Contents
IND vs ENG: नए कप्तान के अंडर भारत को अगले महीने इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है। भारतीय टीम इस चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज में बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर मैदान पर उतरेगी क्योंकि इन दोनों ही दिग्गजों ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए अभियान की शुरुआत भी करेगी। हाल ही में बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम का ऐलान किया था तो वहीं, अब पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड (IND vs ENG) रवाना होने वाली 16 सदस्यी संभावित टीम का चयन किया है। इस सीरीज में एमएसके प्रसाद ने शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।
शुभमन गिल नहीं बनेंगे कप्तान!

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए रवाना होने वाली 16 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया का चयन किया है। इस दौरे के लिए उन्होंने शुभमन गिल को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है तो वहीं उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन उन्होंने अपनी संभावित स्क्वाड में किया है। एक इंटरव्यू के दौरान एमएसके प्रसाद ने कहा था कि मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने बतौर लीडर पहले भी खुद को कई बार साबित किया है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर मैं शुभमन गिल को चुनना चाहूंगा। वह, बुमराह के अंडर बतौर उप कप्तान अनुभव हासिल कर सकते हैं। अगर बुमराह की फिटनेस से कोई समस्या है तो फिर मेरी पसंद कप्तान के तौर पर केएल राहुल रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले एमएसके प्रसाद ने यह बड़ा बयान दिया है।
इस वजह से बुमराह बने कप्तान!
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 3 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से दो में उन्हें हार मिली है तो एक में वह जीत हासिल करने में सफल रहे थे। बुमराह को पहली बार इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 2022 में टेस्ट कप्तान बनाया गया था तो इसके बाद से वह टेस्ट में बतौर उप कप्तान अपना योगदान दे रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को पहला टेस्ट पर्थ में कप्तानी करने का मौका मिला था, जिसमें टीम इंडिया 295 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तो वहीं इसी सीरीज के अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बुमराह आयलैंड के खिलाफ 2023 में टी20आई टीम की कमान संभाव चुके हैं।
एमएसके प्रसाद ने चुनी 16 सदस्यी टीम इंडिया (IND vs ENG)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन।
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah को चुना टेस्ट कप्तान, शुभमन गिल को लेकर इस दिग्गज ने कही चुभने वाली बात