दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद भी स्टार प्लेयर को नहीं मिला वापसी का मौका

Published - 01 Jul 2025, 12:09 PM | Updated - 01 Jul 2025, 12:25 PM

IND Vs ENG England Team Announced Playing 11 For Second Test Match Star Player Jofra Archer Not Made Comeback

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से होने वाली है। टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेलने वाली है, जहां पर जीत हासिल करना टीम के लिए आसान नहीं होगा। इस मैदान पर भारतीय टीम को कभी भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है।

अब एजबेस्टन टेस्ट (IND vs ENG) के दो दिन पहले ही टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। जहां पर टीम के धाकड़ खिलाड़ी की 4 साल बाद भी अंतिम ग्यारह में मैनेजमेंट ने वापसी नहीं कराई है। इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा चुका है। किस स्टार प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है, जानेंगे इस रिपोर्ट में...?.

IND vs ENG सीरीज के बीच यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, सीधे कप्तानी हुई ऑफर

IND vs ENG: स्टार खिलाड़ी को नहीं मिला वापसी का मौका

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच से दो दिन पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। अभी तक इंग्लिश टीम एक दिन पहले अपनी प्लेइंग-11 जारी करती थी। लेकिन अब दो दिन पहले ही अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है। हालांकि, टॉस से पहले तक इसमें बदलाव किया जा सकता है।

इस टीम में इंग्लिश धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वापसी नहीं कराई गई है। लीड्स टेस्ट के बाद उन्हें भारत के खिलाफ अंग्रेजी स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन, अफसोस कि उन्हें ग्यारह का हिस्सा नहीं बनाया है।

दावा किया जा रहा था कि वो एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फैमिली एमरजेंसी के चलते वो टीम से बाहर है, जिसके चलते वो एजबेस्टन टेस्ट के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने टेस्ट में अपना आखिरी मैच भारतीय टीम के खिलाफ ही खेला था। साल 2021 में उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

IND vs ENG: लॉर्डस् में किया था डेब्यू वहीं से करेंगे वापसी?

अंग्रेजी टीम के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में डेब्यू किया था। वो साल 2021 से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। अब खिलाड़ी को भारत के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन वो पहले टेस्ट से बाहर थे।

वहीं, दूसरे टेस्ट में भी उनकी वापसी लगभग नमुमकिन है। अब कहा जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स में वो वापसी कर सकते हैं। गेंदबाज ने इंग्लिश टीम के लिए अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं।

रवींद्र जडेजा की तरह बनना चाहता है वेस्टइंडीज टीम का ये खूंखार खिलाड़ी, पोस्ट कर बोले- 'एक दिन मैं जरूर जड्डू...'

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए कैसी है इंग्लिश टीम

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले मैच में ओली पॉप, बेन डकेट और जो रुट ने अपनी पारी से टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। तो दूसरी ओर गेंदबाजी में जोश टंग, बैन स्टोक्स और ब्रायन कार्स ने अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत के लिए भारत को लगाना होगा एड़ी-चोटी का जोर

भारत और इंग्लैंड के बीच में दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में कुल 8 मैच खेले हैं, इसमें एक में भी टीम को जीत नहीं मिली है। वहीं, दूसरी ओर इंग्लिश टीम ने एजबेस्टन में कुल 56 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 30 में टीम को जीत मिली है। वहीं, टीम को 11 में हार मिली है और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।

IND vs ENG सीरीज के दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वॉक्स, ब्राइडन कार्स, जॉश टंग, शोएब बशीर

टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले

Tagged:

Ind vs Eng cricket news Jofra Archar England vs India
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर