पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, 41 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बाहर, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, 41 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बाहर, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री

IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत दौरे पर है. सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी को शुरु होने वाला है, पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2012 में भारत को घर पर सीरीज़ हराई थी.

इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को घर पर टेस्ट सीरीज़ नहीं हराया है. ऐसे में ये सीरीज़ इंग्लैंड के नज़रिए से काफी अहम है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें 3 फिरकी गेंदबाज़ों को मौका मिला है, जबकि केवल एक मुख्य तेज़ गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया गया है.

IND vs ENG: ऐसी होगी सलामी जोड़ी

publive-image

भारत के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जैक क्रॉली और बेन डकेट को मौका दिया है. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. दोनों खिलाड़ियों ने एशेज़ सीरीज़ से में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में भारत के खिलाफ भी दोनों की सलामी जोड़ी नज़र आने वाली है. क्रॉली ने अब तक 39 टेस्ट मैच में 31.48 की औसत के साथ 2204 रनों को अपने नाम किया है. वहीं बेन डकेट ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. वे शानदार फॉर्म में हैं.

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर

publive-image

मध्यक्रम में इंग्लैंड की टीम काफी मज़बूत नज़र आती है. नंबर 3 पर ओली पोप को मौका मिला है. इसके अलावा नंबर 4 पर जो रूट मोर्चा संभालेंगे. रूट के पास भारत में टेस्ट मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और वे भारतीय पिचों को भलि भाति जानते हैं. उन्होंने अब तक 135 टेस्ट मैच में 50.29 की औसत के साथ 11416 रनों को अपने नाम किया है.

इसके अलावा 5 नंबर पर बेन स्टोक्स मोर्चा संभालेंगे. वहीं 6 नंबर पर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को मौका मिला है. इसके अलावा नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स को शामिल किया गया है. फोक्स ने अब तक 20 टेस्ट मैच में 943 रनों को अपने नाम किया है.

3 फिरकी गेंदबाज़ों को मिला मौका

publive-image

इंग्लैंड भारतीयों पिचों को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 मुख्य फिरकी गेंदबाज़ों को शामिल किया है. ऐसे में 19 साल के ऑफ स्पिनर रेहान अहमद को मौका मिला है, उन्होंने अब तक 1 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए 7 विकेट झटकाए हैं, जबकि लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ जैक लीच भी अंतिम एकादश का हिस्सा हैं. उनके अलावा टॉम हार्टले को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है.

हार्टले इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मार्क वुड को मौका दिया गया है. उन्होंने 31 टेस्ट मैच में 104 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि जेम्स एडरसन को शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, जैक लीच, मार्क वुड, और  टॉम हार्टले.

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

ये भी पढे़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी

team india James Anderson ben stokes Ind vs Eng