IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला मैच चौथे दिन 28 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होगा. इस मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए बताया कि वो तैयार हैं. इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए हैं. कैसी प्लेइंग 11 किन खिलाड़ियों को मिलेगा मोका आइए आपको बताए.
IND vs ENG दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी तक डॉ. विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा. विशाखापत्तनम की पिच स्पिन को सपोर्ट करने वाली मानी जाती है. इस वजह कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम में 3 स्पिनेर और 1 टेस्ट गेंदबाज को मोका दिया है. पहले मैच में इंग्लिश टीम इस राणनीति के साथ मैदान में उतरी थी. लेकिन स्पिनेर के तोर जैक लीच कि जगह शोएब बशीर को चुना गया है. वही तेज गेंदबाज कि जगह अनुभवी जेम्स एंडरसन को मौका दिया गया है.
इंग्लैंड टीम हुए दो बदलाव
भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) पहले टेस्ट में जैक लीच को चोट लग गई, इसलिए वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. उनके साथी युवा स्पिनर शोएब बशीर को मौका मिला है. उन्हें डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा मार्क वुड कि जगह अनुभवी जेम्स एंडरसन को मौका दिया गया है. एंडरसन इंग्लैंड टीम के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज को उतारा था. इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट के जरिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.
We have named our XI for the second Test in Vizag! 🏏
— England Cricket (@englandcricket) February 1, 2024
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
शोएब बशीर वीजा समस्या के कारण पहला मैच नहीं खेले
मालूम हो शोएब बशीर को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह वीजा समस्या के कारण भारत देर से आये थे. काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बशीर को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया. तो शोएब का इंतज़ार लम्बा था. लेकिन अब शोएब खेलते नजर आएंगे. 2 फरवरी का दिन शोएब और उनके परिवार के लिए अविस्मरणीय दिन होने वाला है.
IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैच क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।