IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। भारत का यह दौरा करीब एक महीने तक चलेगा। इसके बाद भारत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा। टीम इंडिया और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं, बीते दिन यानी सोमवार को इसके (IND vs ENG) लिए टीम का ऐलान हो गया है। कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला। तो चलिए जानते हैं इस टीम के बारे में....
IND vs ENG: 19 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार यानी 11 दिसंबर को भारत (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने इसके लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें चार स्पिनर्स को मौका मिला।
इसके अलावा एक 19 साल के खिलाड़ी की किस्मत चमक गई। ईसीबी ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले रेहान अहमद को टीम में जोड़ा है। उन्होंए अपने डेब्यू मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।
We have announced our 16-player Test squad to tour India! 🏏
— England Cricket (@englandcricket) December 11, 2023
Click below to see the squad 📝👇
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs ENG: अनकैप्ड खिलड़ियों को मिला मौका
गस एटकिंसन, शोएब बशीर और टॉम हार्टले भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) के तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों होंगे। गस एटकिंसन ने पिछले काउंटी चैंपियनशिप सीजन के 5 मैच में 20.20 के औसत से 20 विकेट झटकाकर अपनी टीम को लगातार दूसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा शोएब बशीर ने इस साल जून में डेब्यू करने के बाद 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 10 विकेट ली है। पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे स्पिनर जैक लीच को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं, कप्तान बेस स्टॉक्स को नियुक्त किया गया है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी। ऐसे में अब यह देखने दिलचस्प होगा कि वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं।
IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू