ध्रुव जुरेल ने काटा बवाल, फिर अश्विन-कुलदीप ने किया अंग्रेजों का बुरा हाल, सीरीज जीतने से सिर्फ इतने रन दूर भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने काटा बवाल, फिर अश्विन-कुलदीप ने किया अंग्रेजों का बुरा हाल, सीरीज जीतने से इतने रन दूर टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जावब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 307 रन ही बना सकी।

वहीं, 25 फरवरी को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड मात्र 145 रन पर ही ढेर हो गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 40 रन बना लिए हैं, अब सीरीज जीतने के लिए 152 रन की दरकार है। देखते हैं चौथे दिन ऊंट किस करवट जाकर बैठता है। 

IND vs ENG: लंच ब्रेक से पहले ऑलआउट हुई टीम इंडिया 

Dhruv Jurel

रांची टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तक टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 219 रन बना दिए थे। ऐसे में तीसरे दिन ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरें। दोनों खिलाड़ियों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने भारतीय टीम के स्कोर को 300 तक पहुंचा दिया। हालांकि, कुलदीप यादव के आउट हो जाने के बाद टॉम हार्टली ने ध्रुव जुरेल को पवेलीयन वापिस भेज लंच ब्रेक से पहले ही भारत की पारी को 307 रन पर समेट दिया। युवा बल्लेबाज ने 90 रन की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

कुलदीप-अश्विन ने बिखेरा स्पिन का जादू

Kuldeep Yadav

दूसरे सेशन (IND vs ENG) में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। दोनों गेंदबाजों ने टी ब्रेक से पहले ही इंग्लैंड की आधी टीम को आउट कर दिया। इस बीच कुलदीप यादव के हाथ दो सफ़तलाएं लगी, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जैक क्रोली (60) और बेन स्टोक्स (4) को कुलदीप यादव ने पवेलीयन वापिस भेजा। बेन डकेट (15), ओली पोप (0) और जो रूट (11) का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। इस गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम चायकाल तक 5 विकेट के नुक़सान पर 105 रन ही बना सकी।

IND vs ENG: 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड

ind vs eng

टी ब्रेक (IND vs ENG) खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव की तिकड़ी ने इंग्लैंड को दिन खत्म होने से पहले ही ऑल आउट कर दिया। इसके चलते मेहमान टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना सकी और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जैक क्रोली के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकलें। उन्होंने 91 गेंदों में 60 रन बनाए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाई। कुलदीप यादव के हाथ चार सफलता लगी। रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट निकाला। जवाब में टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 40 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रमश: 24 और 16 रन बनाकर नाबाद है अब मेजबानों को सीरीज जीतने के लिए 152 रन बनाने हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024