ENG vs IND, DAY-3 REPORT: शानदार बल्लेबाजी के साथ भारत की मैच में वापसी, 215 रन बनाए और हाथ में है 8 विकेट

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में Team India ने जबरदस्त वापसी की है। टीम ने अपने बल्ले से स्कोरबोर्ड पर पहे दिन के खत्म होने तक 215-2 रन बना दिए हैं और अभी भी टीम के हाथ में 8 विकेट बचे हुए हैं। मैच में भारत की वापसी से सभी खुश हैं और खासकर आज चेतेश्वर पुजारा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी।

Team India ने बना लिए 215 रन

Team India

इंग्लैंड ने पहली पारी में 355 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जब क्रेग ओवर्टन ने 8 (54) के स्कोर पर ओपनर को आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा, पिछले दिनों खराब फॉर्म व स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं का सामना करने वाले पुजारा ने आज बल्ले से सभी की बोलती बंद कर दी है। रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने मैच में वापसी की।

लेकिन ओली रोबिन्सन ने रोहित को 59(156) पर आउट करते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया। मगर दूसरे छोर पर पुजारा डटे रहे और उनका पूरा साथ दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने। जी हां, कोहली और पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने तक 99 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है। दोनों बल्लेबाज डटे ही हुए थे, लेकिन तभी खराब रोशनी के चलते मैच को रोक दिया गया। इस तरह भारत का स्कोर 215-2 का रहा और भारत पर 139 रनों से पीछे है।

इंग्लैंड को किया 432 पर ऑलआउट

Team India

लीड्स टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 423-8 का था। मैच में वापसी के लिए भारत को जल्द से जल्द पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करना था और भारत ने वह करके भी दिखाया। मैच के तीसरे दिन क्रेग ओवर्टन 32 (42) पर शमी ने आउट किया और जेम्स एंडरस शून्य पर बने रहे। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए और 355 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अब सारा दारोमदार भारत के बल्लेबाजों के कंधों पर टिका हुआ है।

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड बनाम भारत