IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय फैंस के साथ दुर्व्यवहार करने पर उतरे अंग्रेजी प्रशंसक, नस्लवाद के मामले ने मचाई सनसनी
Published - 05 Jul 2022, 05:37 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में एक बार फिर नस्लवाद के मामले ने सुर्खियां पकड़ी है. खेल के चौथे दिन भारत के कुछ फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के आरोपों का दावा किया है कि विपक्षी टीम के प्रशंसकों ने उन पर नस्लभेद से संबंधित टिप्पणियां की जा रही थी. अब इस मामले के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं और अब ईसीबी ने भी इस पर एक्शन लेने का दावा किया है.
भारतीय फैंस ने नस्लवाद का लगाया आरोप
दरअसल 5वें टेस्ट मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन एक सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि एरिक हॉलीज स्टैंड में भारत के प्रशंसकों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. एक दूसरे यूजर ने भी इस मामले पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि मुकाबले के दौरान घृणित नस्लवाद से जूझना पड़ा. ऐसा दुर्व्यवहार जो हमने इस मैच से पहले किसी और मुकाबले में एक्सपीरियंस नहीं किया. सोशल मीडिया पर जताई गई नाराजगी के बाद ईसीबी ने इस मामले में जांच की बात कही है.
ईसीबी ने पूरे मामले पर जांच का दिया दिलासा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच के बीच इस मामले के सामने आने के बाद एजबेस्टन के अधिकारियों ने इस पर भारतीय फैंस से माफी मांगी है और उन्होंने दिलासा भी दिया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले की पूरी तरह से जांच करेंगे. उन्होंने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें यह पढ़कर बहुत खेद है और हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं.’
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड ने कहा है, ‘हम आज के मुकाबले में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सुनकर चिंतित हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम एजबेस्टन के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच करेंगे. क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है.’
जीत के बेहद करीब है अंग्रेजी टीम
इस मामले के अलावा बात करें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट की तो पिछले तीन दिन तक मेजबान टीम पर दबाव बनाने वाली भारतीय टीम के हाथ से चौथे दिन के खत्म होने तक मैच फिसलता हुआ दिखाई दिया. अभी भी पूरा एक दिन इस टेस्ट मैच को बचा हुए है और अंग्रेजी टीम जीत के बेहद नजदीक है.
भारत की ओर से जीत के लिए मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य को जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने बौना साबित कर दिया है. इंग्लैंड को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 119 रनों की दरकार है. जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए.
Tagged:
ECB IND vs ENG 5th Test