IND vs ENG: रेसिज्म करने वालों की अब नहीं रहेगी खैर, दूसरे T20 मैच से पहले क्लब क्रिकेट ने तैयार किया मास्टरप्लान
Published - 07 Jul 2022, 08:52 PM

Table of Contents
हाल ही में एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों पर नस्लवादी व्यवहार का आरोप लगाया गया था। IND vs ENG टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय फैंस के साथ इंग्लिश फैंस ने दुर्व्यवहार किया था। भारतीय पर नस्लवादी (रेसिस्ट) वाली टिप्पणियां कीं। जिसके बाद एजबेस्टन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा था कि इसको लेकर जांच की जाएगी। इसी बीच अब खबर आ रही है कि वारविकशायर ने नस्लीय दुर्व्यवहार से निपटने के लिए कुछ निर्णय लिए हैं।
IND vs ENG: नस्लीय दुर्व्यवहार से निपटने के लिए वारविकशायर ने उठाए कदम
वारविकशायर ने जारी किए हुए बयान में कहा कि वें नस्लीय दुर्व्यवहार से निपटने के लिए एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 के दौरान अंडरकवर स्पॉटर्स (दर्शकों के साथ घुलने मिलने वाले कर्मचारी) को तैनात किया जाएगा। क्लब ने बयान में कहा,
''दुर्व्यवहार पर नजर रखने और तुरंत कार्रवाई के लिए इसकी जानकारी देने के इरादे से फुटबॉल की तरह अंडरकवर स्पॉटर्स को पूरे स्टेडियम में तैनात किया जाएगा।''
"किसी भी तरह के नस्ली बर्ताव की सार्वजनिक निंदा जारी रखेंगे और अगर कोई नफरत फैलाने वाले अपराध का दोषी पाया गया तो एजबस्टन से उसे प्रतिबंधित किया जाएगा और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्रिकेट मैदानों पर इस प्रतिबंध को लागू करेगा।"
IND vs ENG: वारविकशायर इस तरह करेगा जागरूकता पैदा
अन्य कदमों में किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस की उपस्थिति बढ़ाना, एजबेस्टन मोबाइल ऐप के माध्यम से नस्लवाद के बारे में जागरूकता पैदा करना, एरिक हॉलिस स्टैंड पर हर सीट पर 'क्यूआर' कोड स्टिकर लगाना, लोगों को ऐप से जुड़ने में मदद करना शामिल है। कर्मचारियों की जैकेट पर जीरो टॉलरेंस का संदेश शामिल है। इसके अलावा फैंस को शून्य-सहनशीलता रिस्टबैंड पहनकर एरिक हॉलिस स्टैंड पर आने के लिए प्रेरित करना शामिल है।
IND vs ENG: भारतीय फैन ने की थी शिकायत
रीना नामक एक फैंस ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के चौथे दिन हुए नस्लवाद व्यवहार की शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि दोनों टीमों के कुछ शानदार फैन्स के साथ तीन दिनों तक मैच का मजा लिया, लेकिन आज इस पूरे अनुभव पर पारी फिर गया। इस मैच का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इसका दुखद अंत हुआ।
Tagged:
team india Ind vs Eng IND vs ENG 2022 IND vs ENG 1st T20ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर