टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम को गुरुवार यानी 10 नवंबर को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
जहां एक तरफ भारत 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड (IND vs ENG) भी छह साल के बाद टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जगह बनाना चाहेगी। भारतीय टीम इस समय भले ही शानदार फॉर्म में नजर आ रही है लेकिन वीरवार को एडिलेड में उसका सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से होने वाला है और बटलर की इंग्लिश टीम को मात देना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
इंग्लैंड के खेमे में तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारत (IND vs ENG) को खूब तंग करने वाले हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इंग्लैंड के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेमीफाइनल मुकाबले में भारत (IND vs ENG) के लिए परेशानी बन सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर.....
IND vs ENG: भारत के लिए खतरा बन सकते हैं इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी
सैम करन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी रफ्तारभरी गेंदों से विरोधी टीम को खूब तंग किया है। उन्होंने अब ग्रुप चरण के चार मुकाबलों में 10 विकेट हासिल की है।
उनकी गेंदबाजी के खिलाफ विरोधी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। इसके अलावा सैम के पास बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है। वह छक्के-चौके जड़ टीम के लिए जीत हासिल करने का दमखम रखते हैं। ऐसे में इंग्लैंड टीम का यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के मैच विजेताओं पर हावी हो सकता है।
जोस बटलर
इंग्लैंड टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं। जहां उनकी कप्तानी में टीम ने ग्रुप चरण का एक ही मुकाबला हारा, वहीं बल्लेबाज के रूप में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जोस भले ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से टीम के लिए रन जोड़े हैं।
वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों पर 73 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की। जोस ने टूर्नामेंट में अब तक 132 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इसके अलावा जोस के नाम टी20 फॉर्मेट में अब तक 6 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज है। ऐसे में जोस सेमीफाइनल मैच में भारतीय फैंस का दिल तोड़ने का काम कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टॉक्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम को धवस्त करने का दम रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह भले ही अपने बल्ले का जादू चलाने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के पिछले मुकाबले में नाबाद पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की थी। श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से 42 रन की नाबाद पारी देखने को मिली थी।
बेन टूर्नामेंट में बल्ले से जरूर संघर्ष करते नजर आए हैं, मगर गेंद से उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने अब तक के खेले गए चार मुकाबलों में 5.90 के इकानॉमी रेट से पांच विकेट हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बेन को खेल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।