आखिर कौन है 6 फुट 7 इंच लंबा इंग्लैंड का गेंदबाज, जिसने भारतीय बल्लेबाजों को चटाई धूल और रचा इतिहास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rees Topley - ENG vs IND 2nd ODI

दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान ने खराब शुरुआत के बाद 246 रन का स्कोर खड़ा किए, लेकिन भारतीय टीम इस स्कोर को चेज़ करने में बुरी तरह असफल रही और 146 रन बनाकर ही सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टोपली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर धुलाई की। गेंदबाज ने 9.5 ओवर गेंदबाजी कर 6 विकेट चटकाए। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं रीस टोपली?

IND vs ENG: कौन है इंग्लैंड का गेंदबाज रीस टोपली?

Reece Topley- IND vs ENG

21 फरवरी 1994 को इप्सविच, इंग्लैंड में 28 वर्षीय रीस टोपली का जन्म हुआ था। इस गेंदबाज ने 15 साल की उम्र में दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन को 2009 में चोटिल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। टोपली पीटरसन को नेट्स में अभ्यास करवा रहे थे तभी उनकी एक घातक गेंद बल्लेबाज के कान में लग गई। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पहली बार 6 फुट 5 इंच के इस गेंदबाज को पहली बार खेलने का मौका मिला था। हालांकि रीस अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। इंग्लैंड के लिए टोपली ने 17 वनडे और 12 टी20 ही खेले हैं।

IND vs ENG: रीस ने रचा इतिहास

reece topley

भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए रीस टोपली ने इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया है। लॉर्ड्स वनडे में रीस ने 24 रन लुटाते हुए 6 विकेट अपने नाम की है। ये किसी अंग्रेजी गेंदबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड के नाम ये रिकॉर्ड था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2005 में 31 रन देकर 6  विकेट अपने नाम की थी। अब टोपली ने पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

IND vs ENG: इन भारतीय खिलाड़ियों को रीस ने बनाया अपना शिकार

reece topley

रीस टोपली ने दूसरे वनडे मुकाबले में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेट शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया। उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से भारत 146 रनों पर ही ढेर हो गया और उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Ind vs Eng IND vs ENG 2022 Reece Topley IND vs ENG 2nd ODI