'उसके खराब दिन शुरू होने वाले हैं....' यशस्वी जायसवाल के शतक से बौखलाया इंग्लैंड ये ओपनर खिलाड़ी, बेतुका बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 18 Feb 2024, 05:04 AM

ind-vs-eng-ben-duckett-said-that-bad-days-coming-for-yashasvi-jaiswal-batting

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टीम के लिए उन्होंने अब तक शानदार पारियां खेली है। राजकोट टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। युवा भारतीय बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) की इस पारी के बाद इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने हैरान करने वाला बयान दिया है।

Yashasvi Jaiswal की धमाकेदार बल्लेबाजी का मांगा क्रेडिट

Yashasvi Jaiswal

17 फरवरी को तीसरे मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया, जिसमें भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार प्रदर्शन कर गेंदबाजों को खूब तंग किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा बयान दिया, जिससे हर कोई हैरान हो गया। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल की फ़ॉर्म का क्रेडिट इंग्लैंड को मिलना चाहिए। उनका मानना है कि युवा भारतीय बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) इंग्लिश टीम के बैजबॉल को फॉलो कर रहे हैं। बेन डकेट ने दावा किया,

"जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए। वे अपनी स्वाभाविक शैली से अलग तरीके से अलग खेल रहे हैं। हमने मौजूदा क्रिकेट सत्र में कई बार ऐसा देखा है। यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी उस आक्रामक शैली की क्रिकेट खेल रही हैं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

'उसके बुरे दिन आने वाले हैं'- बेन डकेट

Yashasvi Jaiswal

बेन डकेट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने फिर उल-जुलूल बयानबाजी की और कहा कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बुरा समय आने वाला है। बेन डकेट ने मजाकिया अंदाज में कहा, "वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखता है, दुर्भाग्य से वह इस समय बहुत अच्छी लय में है। उसका खराब समय (लय) आने वाला है।"

भारतीय खिलाड़ियों को दिया इंग्लैंड के रन बनाने का श्रेय

बेन डकेट ने अपने बयान में भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम के रन बनाने का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले सेशन में गेंदबाजों ने रन बनाने नहीं दिए लेकिन इसके बाद उनके खिलाफ रन जोड़ना आसान हो गया। बेन डकेट ने कहा,

"यह ऐसा दिन था जब मुझे लगता है कि आपको भारत को श्रेय देना होगा। सुबह के सत्र में वे आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे थे।"

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने 133 गेंदों में 9 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। लेकिन इसके बाद पीठ में ऐंठन की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि, उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम दूसरी पारी में अब तक 196 रन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team yashasvi jaiswal Ind vs Eng Ben Duckett
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर